Electronics GK Quiz - 908


स्टीम टरबाइनों से चलने वाली मशीन कहलाती है ?
  
    (A) हाइड्रो जनरेटर
    (B) टर्बो अल्टरनेटर
    (C) गैसिस अल्टरनेटर
    (D) ये सभी

(B) टर्बो अल्टरनेटर

तुल्यकाली मोटर में किस हानि में भार के साथ परिवर्तन नहीं होते ?
  
    (A) ताम्र हानियाँ
    (B) हिस्टेरेसिस हानियाँ
    (C) वायु घर्षण हानियाँ
    (D) ये सभी

(C) वायु घर्षण हानियाँ

पेंटोड का प्रवर्धन गुणांक है ?
  
    (A) उच्च होता है
    (B) निम्न होता है
    (C) अनंत होता है
    (D) शून्य होता है

(A) उच्च होता है

मूविंग आयरन यंत्र प्रकृकृकृकार्य करते हैं ?
  

    (A) स्थिर विद्युत् प्रभाव
    (B) विद्युत् चुंबकीय प्रभाव
    (C) रासायनिक प्रभाव
    (D) उष्मीय प्रभाव

(B) विद्युत् चुंबकीय प्रभाव

थरमल रनवे किस युक्ति से संबंधित है ?
  
    (A) डायोड एवं ट्रांजिस्टर
    (B) केवल ट्रांजिस्टर
    (C) केवल डायोड
    (D) पेंटोड

(A) डायोड एवं ट्रांजिस्टर

तापन एलिमेंट के लिए अनुपयुक्त पदार्थ है ?
  
    (A) निकिल
    (B) क्रोमियम
    (C) ताम्र
    (D) लोहा

(C) ताम्र

प्रतिरोध हीटिंग में प्रयुक्त एलीमैंट का एक महत्वपूर्ण गुण है ?
  
    (A) उच्च गुणांक
    (B) उच्च प्रतिरोधकता
    (C) निम्न प्रतिरोध ताप गुणांक
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

विद्युत् प्रैस में नाइक्रोम एलिमेंट लिपटी रहती है ?
  
    (A) माइका के साथ
    (B) बैकलाइट के साथ
    (C) एबोनाइट के साथ
    (D) ये सभी

(A) माइका के साथ

विद्युत् प्रैस में नाइक्रोम एलिमेंट लिपटी रहती है ?
  
    (A) माइका के साथ
    (B) बैकलाइट के साथ
    (C) एबोनाइट के साथ
    (D) ये सभी

(A) माइका के साथ

वेव तथा लैप वाइंडिंग में पृष्ठ पिच बराबर होता है ?
  
    (A) कुण्डली पिच
    (B) औसत पिच
    (C) दिक्परिवर्तन पिच
    (D) परिणाम पिच

(A) कुण्डली पिच


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments