एक सिंगल कला संधारित्र प्रारम्भन मोटर का शक्ति गुणक प्रायः होता है ?
0.5 अग्रगामी
0.6 पश्चगामी
0.8 अग्रगामी
0.8 पश्चगामी
0.6 पश्चगामी
सिंगल फेज प्रेरण मोटर को सेल्फ स्टार्टिंग बनाने का सबसे सरल तरीका है ?
फेज विघटन
प्रतिरोध स्टार्टिंग
प्रेरकत्व स्टार्टिंग
धारिता स्टार्टिंग
प्रतिरोध स्टार्टिंग
निम्न में से कौनसी मोटर सबसे अधिक स्टार्टिंग बलघूर्ण देगी ?
रिलैकटेंस मोटर
संधारित्र र्स्टाट मोटर
छादित पोल मोटर
यूनिवर्सल मोटर
संधारित्र र्स्टाट मोटर
निम्न उपसाधनों में से कौन से उपसाधन में सबसे छोटी मोटर की आवश्यकता होगी ?
विधुत घडी
रसोई पंखा
टेबल पंखा
कम्प्यूटर के सीपीयू में पंखा
विधुत घडी
किसी मोटर की मरम्मत करने से पूर्व अविच्छिनता इन्सुलेशन परीक्षण व वाईडिंग प्रतिरोध का मापन आवश्यक होता है ?
देाषित वाईडिंग की पहचान के लिए
अनुरक्षण कार्ड में भरने के लिए
मरम्म्त का प्रकार ज्ञात करने के लिए
उपरोक्त सभी
अनुरक्षण कार्ड में भरने के लिए
एक मोटर का नये बियरिंग में ग्रीस भर कर फिट करके मोटर को चलाया गया फिर भी बियरिंग गर्म हो रहा है। इसका कारण है ?
बियरिंग प्लेट ढिला होना
ग्रीय उपयुक्त ग्रेड की न होना
ग्रीस अधिक भर दी गई है
ब व स दोनों
ग्रीय उपयुक्त ग्रेड की न होना
सिंगल फेज संधारित्र मोटर में चलते समय आवाज आ रही है इसका क्या कारण है ?
रोटर छडों का ढिला होना
मुख्य वाईडिंग में लघुपथ
स्टार्टिंग वाईडिंग में लघु दोष
ओवरलोड रिले परिपथ में ढीले कनैक्शन
रोटर छडों का ढिला होना
जब एक संधारित्र को मल्टीमीटर से टेस्ट किया गया तो मीटर की सुई शून्य की और जाकर ठहर जाती है तो संधारित्र में होगा ?
खुला परिपथ
अच्छी स्थिति
लघु परिपथ
उच्च धारिता
लघु परिपथ
मोटर स्टार्टर के कॉन्टैक्टर में सम्पर्क बिन्दुओं में छोटे खडे पड गये हैं इन्हें साफ करने के लिए प्रयोग करना चाहिए?
स्मूथ ऐमरी पेपर
स्मूथ रेती
मिटी का तेल
इनमें से कोई नहीं
स्मूथ रेती
एक 6 पोल 50 हर्टज 240 वोल्ट सप्लाई पर जुडी एकल कला मोटर की तुल्यकालिक चाल होगी ?
1100 आरपीएम
910 आरपीएम
1000 आरपीएम
1080 आरपीएम
1000 आरपीएम
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments