सिंगल फेज सप्लाई द्वारा उत्पन्न फ्लक्स होता है ?
स्थिर
घूर्णमान
प्रत्यावर्ती
उच्च घूर्णमान
प्रत्यावर्ती
निम्न में से कौनसा भाग रोटर का नहीं है ?
वाईडिंग
अन्त प्लेट
क्रोड
शाफ्ट
अन्त प्लेट
सिंगल फेज सप्लाई में उच्च बल घूर्ण प्राप्त किया जा सकता है ?
शेडिड पोल मोटर द्वारा
कला विघटित मोटर द्वारा
संधारित्र प्रारम्भ मोटर द्वारा
संधारित्र प्रारम्भ संधारित्र चल मोटर
कला विघटित मोटर द्वारा
यदि मोटर की वाईडिंग स्टेटर क्रोड से स्पर्श हो जाये तो उस दोष को क्या कहते है
बन्द वाईडिंग
खुली वाईंिडंग
लघु वाईडिंग
अर्थिेग वाईडिंग
खुली वाईंिडंग
प्रेरण द्वारा फेल का विघटन किया जाता है ?
शेडेड पोल मोटर द्वारा
फेज विघटित मोटर में
संधारित्र प्रारम्भ मोटर में
सार्वभौमिक मोटर में
शेडेड पोल मोटर द्वारा
फेज संधारित्र विघटित मोटर में मुख्य वाईडिंग व सहायक वाईडिंग के बीच फेज अन्तर प्राप्त करने के लिये क्या किया जाता है ?
एक फेज सप्लाई के पार्श्व में दोनों वाईडिंग श्रेणी में जोडी जाती है।
दोनों वाईडिंग परस्पर 180 डिग्री इलेक्ट्रिकल पर रखी जाती है
दोनों वाईडिंग के पार्श्व में सप्लाई को जोडा जाता है
सहायक वाईडिंग परिपथ में धारिता प्रतिघात उत्पन्न किया जाता है।
दोनों वाईडिंग परस्पर 180 डिग्री इलेक्ट्रिकल पर रखी जाती है
ए.सी. दिक परिवर्तक मोटर का बलघूर्ण समान क्षमता की दिष्टधारा मोटरों में?
अधिक होता है
तुल्य होता है
कम होता है
आधा होता है
अधिक होता है
एक संधारित्र प्रारम्भ व संधारित्र रन मोटर 2एच.पी. क्षमता के लिए इसकी स्टार्टिंग वाईडिंग परिपथ में किस प्रकार का संधारित्र उपयोग किया जाता है
उचित क्षमता का इलैक्ट्रोलाइटिक प्रकार
पेपर संधारित्र
सिरेमिक संधारित्र
अभ्रक संधारित्र
उचित क्षमता का इलैक्ट्रोलाइटिक प्रकार
यूनिवर्सल प्रकार की मोटर होती है ?
श्रेणी वाईडिग प्रकार की
संयुक्त वाईडिंग प्रकार की
फेज विघटित प्रकार की
शंट वाईडिंग प्रकार की
श्रेणी वाईडिग प्रकार की
एक सिंगल फेज संधारित्र प्रारम्भ मोटरों में संधारित्र होता है ?
100 फैरड का
10 फैरड तक का
10 से 100 माईक्रो फैरड तक का
10 से 100 फैरड तक का
10 से 100 माईक्रो फैरड तक का
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments