DC मशीन में इन्टरपोल व आर्मेचर कुण्डलन के मध्य वायु अन्तराल सामान्यतः हाता है?
मुख्य पोलों के सम्मुख कम इन्टरपोल के सम्मुख अधिक
मुख्य पोलों के सम्मुख अधिक इन्टरपोल के सम्मुख कम
मुख्य पोल व इंटरपोल के सम्मुख समान
कोई नहीं
मुख्य पोलों के सम्मुख कम इन्टरपोल के सम्मुख अधिक
DC मशीन में चलते समय प्रेरित E.M.F. का उद्देश्य है?
धारा को बढ़ाना
प्रयुक्त वोल्टता की सहायता करना
प्रयुक्त वोल्टता का विरोध करना
प्रयुक्त वोल्टता की सहायता व विरोध दोनों करना
प्रयुक्त वोल्टता का विरोध करना
एक डिफरेंशियल कम्पाउण्ड DC मोटर 1000 R.P.M. की पूर्ण भार गति पर चल रही है। यदि इसके श्रेणी को लघु परिपथ कर दें तो पूर्ण भार गति क्या होगी?
1000 R.P.M. से अधिक
1000 R.P.M. से कम
1000 R.P.M.
मोटर पहले से त्वरित होगी और फिर झटके के साथ रूक जाएगी।
1000 R.P.M. से कम
जब 220V DC पर एक शण्ट उत्तेजित किया जाता है तो वह 1200 R.P.M. पर चलती है। हानियों और संतृप्त्यिों की अनदेखी करते हुए जब मोटर को 175V प्रदाय पर संयोजित करने पर मोटर की चाल R.P.M. में होगी?
70 R.P.M.
900 R.P.M.
1050 R.P.M.
कोई नहीं
1050 R.P.M.
निम्न में से किस DC मोटर में क्षेत्र ताम्र हानियां स्थिर रहती है?
DC सीरीज मोटर
DC शण्ट मोटर
DC कम्पाउण्ड मोटर
इनमें से कोई नहीं
DC शण्ट मोटर
DC मोटर में कोई हानि किस भाग में होती है?
आर्मेचर
मोल शू
योक
उपरोक्त सभी
आर्मेचर
एक DC शण्ट मोटर के क्षेत्र उत्तेजन को 5% बढ़ा दें तो गति क्या होगी?
अपरिवर्तित
5% बढ़ेगी
5% घटेगी
कोई नहीं
5% बढ़ेगी
एक DC शण्ट मोटर पर भार को आधा कर दें तो टाॅर्क क्या होगी?
पूर्व का दोगुना
पूर्व का आधा
पूर्व का चार गुना
पूर्व का चैथाई
पूर्व का आधा
DC मोटर में चालक पर लगने वाले बल की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है?
फ्लेमिंग का बांया हस्त नियम
लेन्ज का नियम
एम्पियर का नियम
फ्लेमिंग का दांया हस्त नियम
फ्लेमिंग का बांया हस्त नियम
एक लाॅग शण्ट कम्पाउण्ड मोटर 400 वोल्ट पर 100A भार धारा लेती है। यदि शण्ट फील्ड प्रतिरोध 200 ओम है। आर्मेचर धारा होगी?
2P
4P
98A
102A
98A
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments