DC सीरीज मोटर में यदि भार 50% कर दें तो आर्मेचर में विकसित टाॅर्क क्या होगा?
1
0.5
0.75
0.25
1
DC मोटर के आर्मेचर में विकसित शक्ति क्या होगी?
सप्लाई वोल्टता × आर्मेचर धारा
सप्लाई वोल्टता × भार धारा
बैक E.M.F. × आर्मेचर धारा
बैक E.M.F. × भार धारा
बैक E.M.F. × आर्मेचर धारा
DC सीरीज मोटर की गति 1000 R.P.M. से 1200 R.P.M. बढ़ने के लिए किस गति नियंत्रण विधि का प्रयोग किया जाता है?
आर्मेचर रिहाॅस्टेट विधि
फील्ड रिहाॅस्टेट विधि
आर्मेचर डाइवर्टर विधि
फील्ड डाईवर्टर विधि
फील्ड रिहाॅस्टेट विधि
DC मोटर का फ्लक्स यदि शून्य की ओर गति करे तो मोटर की गति होगी?
शून्य की ओर
अनन्त की ओर
शून्य व अनन्त के बीच
उपरोक्त में से कोई नहीं
अनन्त की ओर
निम्न में से किस मोटर के लिए स्टार्टिग टाॅर्क से फुल लोड टाॅर्क का अनुपात न्यूनतम है?
सीरीज मोटर
शण्ट मोटर
विभेदीय मिश्रित मोटर
संचयी मिश्रित मोटर
शण्ट मोटर
DC श्रेणी मोटर की गति-
आर्मेचर धारा के अनुपातिक
आर्मेचर धारा के वर्ग के अनुपातिक
आर्मेचर धारा के विपरीत अनुपातिक
आर्मेचर धारा के वर्ग के विपरीत अनुपातिक
आर्मेचर धारा के विपरीत अनुपातिक
DC मशीन में पोल शू का निम्न में से कार्य नहीं है?
भंवर धारा हानि कम करना
फील्ड कुण्डलन को सहायता करना
चुम्बकीय पथ का प्रतिष्ठन करना
समरूप चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करना
भंवर धारा हानि कम करना
DC सीरीज मोटर में आर्मेचर टाॅर्क निम्न के अनुपातिक है?
आर्मेचर धारा
फील्ड फ्लक्स
इनमें से कोई नहीं
आर्मेचर धारा व फील्ड फ्लक्स दोनों
फील्ड फ्लक्स
DC सीरीज मोटर में फील्ड कुण्डलन के अभिलक्षण है?
मोटा तार अधिक टर्न
पतला तार कम टर्न
मोटा तार कम टर्न
पतला तार अधिक टर्न
मोटा तार कम टर्न
शण्ट कुण्डलन में निम्न धारा वहन होती है लेकिन प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र तैयार होता है। इसका कारण है-
टर्नाे की अधिक संख्या
टर्नाे की कम संख्या
कुण्डलन का उच्च प्रतिरोध
मोटी कुण्डलन तार
टर्नाे की अधिक संख्या
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments