एक DC श्रेणी motor में किस कुण्डलन का संबंध सदैव आर्मेचर के श्रेणी में किया जाता है?
श्रेणी कुण्डलन
कम्पनसेटिग कुण्डलन
इन्टरपोल कुण्डलन व कम्पनसेटिग कुण्डलन
उपरोक्त सभी
कम्पनसेटिग कुण्डलन
DC मशीन में आर्मेचर का खुला परिपथ होने का कारण है?
क्षेत्र कुण्डलन का Short
कम्यूटेटर सेगमेंट का शॉट होना
निम्न ब्रुश दबाव
उपरोक्त सभी
निम्न ब्रुश दबाव
DC शण्ट motor की गति को फील्ड के माध्यम से नियंत्रित किया जाना चाहिए ऐसी स्थिति में सबसे उपयुक्त सटार्टर कैनसा है?
2 प्वाइंट स्टार्टर
3 प्वाइंट स्टार्टर
4 प्वाइंट स्टार्टर
DOL स्टार्टर
4 प्वाइंट स्टार्टर
स्टार्टर में कौनसी स्थिति से बचने के लिए थर्मल ऑवर लोड रिले का प्रयोग किया जाता है?
अतिरिक्त धारा
ऑपन सर्किट
कम वोल्टता
शॉर्ट सर्किट
अतिरिक्त धारा
DC मशीन का घूर्णी भाग है?
पोल
स्टार्टर
कार्बन ब्रुश
आर्मेचर
स्टार्टर
DC motor की परिभ्रमण की दिशा कैसे ज्ञात करते हैं?
एम्पियर नियम से
फ्लेमिंग के बायें हाथ नियम से
लेन्ज नियम से
फ्लेमिंग के दायें हाथ नियम से
फ्लेमिंग के बायें हाथ नियम से
DC motor में पश्च EMF किसके अनुपातिक है?
फ्लक्स
गति
आर्मेचर चालक की संख्या
उपरोक्त सभी
गति
निम्न में से किस motor का उपयोग मशीन टूल्स में करते हैं?
DC सीरीज motor
DC शण्ट motor
विभेदीय मिश्रित motor
संचयी मिश्रित motor
DC शण्ट motor
किस DC motor का उपयोग भार उठाने और क्रेन में प्रयोग किया जाता है?
DC सीरीज motor
DC शण्ट motor
DC कम्यूलेटिव कंपाउण्ड motor
DC डिफरेंशियल कंपाउण्ड motor
DC सीरीज motor
DC motor में आर्मेचर धारा की दिशा सदैव होगी?
DC जनित्र के EMF के समान
DC जनित्र के EMF के विपरीत
आर्मेचर EMF पर निर्भर नहीं करता
इनमें से कोई नहीं
DC जनित्र के EMF के विपरीत
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments