DC मशीन में ब्रुशों पर स्पार्किंग का मुख्य कारण है?
ब्रुशों का असंतुलन
कम्यूटेटर का असंतुलन
अत्यधिक भार
उपरोक्त में से कोई नहीं
कम्यूटेटर का असंतुलन
एक DC श्रेणी मोटर की गति 1200 R.P.M. है। गति को 1500 R.P.M. तक बढ़ाने के लिए उचित उपाय है?
आर्मेचर के श्रेणी में प्रतिरोधक जोड़ना
आर्मेचर के समान्तर में प्रतिरोधक जोड़ना
फील्ड के श्रेणी में प्रतिरोधक जोड़ना
फील्ड के समान्तर में प्रतिरोधक जोड़ना
आर्मेचर के समान्तर में प्रतिरोधक जोड़ना
गति नियंत्रण की वार्ड नियोनार्ड विधि में गति नियंत्रण सम्पन्न किया जाता है?
आर्मेचर प्रतिरोध बदलकर
फील्ड प्रतिरोध बदलकर
आर्मेचर वोल्टता बदलकर
कोई नहीं
आर्मेचर वोल्टता बदलकर
निम्न में से किस DC मोटर का गति नियमन सबसे खराब है?
शण्ट
सीरीज
कम्यूलेटिड कम्पाउण्ड
डिफरेंशियली कम्पाउण्ड
सीरीज
DC शण्ट मोटर में फील्ड रेगुलेटर किस पदार्थ का बना होता है?
तांबा
मैग्नीन
एल्यूमिनियम
जस्ता
मैग्नीन
ढालू स्थानों पर इलेक्ट्रिक ट्रेन में प्रयुक्त DC मोटर किस तरह कार्य करेगी?
सीरीज मोटर
सीरीज जनरेटर
शण्ट मोटर
शण्ट जनरेटर
सीरीज जनरेटर
शण्ट तथा कम्पाउण्ड मोटर की तुलना में सीरीज मोटर उच्च स्टार्टिग विकसित करती है। इसका मुख्य कारण है?
निम्न सीरीज टर्न
मजबूत सीरीज क्षेत्र
अधिक आर्मेचर धारा
निम्न आर्मेचर प्रतिरोध
मजबूत सीरीज क्षेत्र
प्वाइंट स्टार्टर का प्रयोग किस मोटर के साथ करते हैं?
सीरीज मोटर
शण्ट मोटर
कम्पाउण्ड मोटर
शण्ट मोटर व कम्पाउण्ड मोटर
शण्ट मोटर
प्वाइंट स्टार्टर में NVC का संबंध किससे होता है?
आर्मेचर कुण्डलन के आर-पार
श्रेणी कुण्डलन के आर-पार
शण्ट कुण्डलन के आर-पार
आर्मेचर व श्रेणी कुण्डलन के आर-पार
शण्ट कुण्डलन के आर-पार
प्वाइंट स्टार्टर का भाग नहीं है?
NVC
OLC
सर्पिल स्प्रिंग
परिवर्ती प्रतिरोध
OLC
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments