बच्चों की वृद्धि के अनुरूप उनकी रुचियाँ —
बहुमुखी हो जाती है
सुदृढ व सीमित हो जाती है
अनियमित दिशा मे चली जाती है
पहले जैसी रहती है
बहुमुखी हो जाती है
शिक्षा का सबसे बड़ा उदेश्य हैं —
छात्र धन कमा सके
ज्ञानार्जन कर सके
बेहतर जीवन जिए
सम्मान पा सके
ज्ञानार्जन कर सके
एक बालक को संतुलन सुधरेपन और स्वच्छता का अनुपालन करता है तो यह सूचक है —
रूचि का
अभिवृति का
प्रशंसा का
मूल्य का
प्रशंसा का
समूह में व्यक्ति विशेष की अंतर्क्रिया को मापने की तकनीक कहलाती है?
जीवन इतिहास प्रविधि
आत्मकथा
समाजमिति विधि
मनोविश्लेषणात्मक विधि
समाजमिति विधि
किस विचारक के अनुसार शिक्षा व्यक्ति की भीतरी शक्तियों को उभारने की प्रक्रिया है?
फ्राबेल
पेस्टालॉजी
थार्नडाइक
प्लेटो
फ्राबेल
मनोविज्ञान का ज्ञान उपयोगी है?
शिक्षक के लिए
अभिभावक के लिए
विद्यालय प्रशासक के लिए
उपर्युक्त सभी के लिए
शिक्षक के लिए
मांटेसरी शिक्षा प्रणाली संवेगों के व्यवस्थापन में सहायक है कैसे?
यथार्थ से समायोजन करवा कर
बच्चों में स्वानुशासन विकसित करके
ज्ञान की आत्मीकरण से
संवेगों पर नियंत्रण करवाकर
बच्चों में स्वानुशासन विकसित करके
निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा मनोविज्ञान का निहितार्थ एक अध्यापक के लिए सहायक नहीं है?
अधिगमकर्ता की विकासात्मक विशेषताओं को समझने में
व्यक्तित्व विभिन्नताओं को पहचानने में
कक्षाओं की समूह गतिशीलता को जानने मे
अधिगम की अधिक्षमता को बढ़ाने में
अधिगम की अधिक्षमता को बढ़ाने में
पर्सोना शब्द का अर्थ है?
व्यक्तित्व
मुखौटा
स्व
व्यक्तिगत
मुखौटा
तनाव को कम करने की अप्रत्यक्ष विधि का उपाय निम्न में से कौन सा है?
आत्मीकरण
लक्ष्य का प्रतिस्थापन
बाधा का निवारण
निर्णय
आत्मीकरण
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments