भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना बढ़ावा देना है ?
(A) निजीकरण नीति को
(B) उदारीकरण नीति को
(C) वैश्वीकरण नीति को
(D) ये सभी
(D) ये सभी
भारत निमार्ण योजना का सम्बन्ध है ?
(A) अवस्थापन विकास से
(B) खाद्यान्न पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से
(C) उत्पादन आन्मनिर्भरता से
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अवस्थापन विकास से
गहन कृषि जिला कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था ?
(A) 1960-61 ई. में
(B) 1964-65 ई. में
(C) 1966-67 ई. में
(D) 1970-71 ई. में
(A) 1960-61 ई. में
देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से सघन पशु विकास कार्यक्रम (ICDP) कब चलाया गया ?
(A) 1964-65 ई. में
(B) 1965-66 ई. में
(C) 1966-67 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) 1964-65 ई. में
भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है ?
(A) 204 ग्राम
(B) 210 ग्राम
(C) 217 ग्राम
(D) 252 ग्राम
(D) 252 ग्राम
भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ?
(A) नाइट्रोजनी
(B) तीनों की बराबर
(C) पोटैशिक
(D) फॉस्फेटिक
(A) नाइट्रोजनी
आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) पाँचवाँ
(D) आठवाँ
(C) पाँचवाँ
भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया ?
(A) जनवरी 2001
(B) जनवरी 2002
(C) जनवरी 2003
(D) जनवरी. 2004
(D) जनवरी. 2004
राष्ट्रीय किसान उद्योग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) सूरत में
(C) लखनऊ में
(D) देहरादून में
(A) नई दिल्ली में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments