निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ है ?
(A) पूँजी की अभाव विपणन
(B) कच्चे माल का अभाव
(C) जानकारी का अभाव
(D) ये सभी
(D) ये सभी
किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है ?
(A) प्रतिरक्षा उद्योग
(B) सिगरेट निर्माण उद्योग
(C) मशीन टुल्स उद्योग
(D) खान एवं धातुकर्म उद्योग
(B) सिगरेट निर्माण उद्योग
निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
(A) प्रतिरक्षा उद्योग
(B) खान एवं धातुकर्म उद्योग
(C) लघु वाहन उद्योग
(D) मशीनरी उद्योग
(C) लघु वाहन उद्योग
सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है ?
(A) 5
(B) 11
(C) 8
(D) 18
(D) 18
लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
(A) 1948 औद्योगिक नीति में
(B) 1956 औद्योगिक नीति में
(C) 1977 औद्योगिक नीति में
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) 1977 औद्योगिक नीति में
भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
(A) 1 अप्रैल 1942 को
(B) 8 अप्रैल 1951 को
(C) 6 अप्रैल 1948 को
(D) 1 अप्रैल 1955 को
(C) 6 अप्रैल 1948 को
स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?
(A) 1954 ई.
(B) 1964 ई.
(C) 1974 ई.
(D) 1984 ई.
(C) 1974 ई.
सीमेन्ट के उत्पादन में किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है ?
(A) आ. प्र.
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) म. प्र.
(C) राजस्थान
मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) वनस्पति उद्योग
(C) हौजरी उद्योग
(D) अखबारी उद्योग
(D) अखबारी उद्योग
स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1951
(D) 1956
(B) 1948
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments