लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कितनी सीट मिली है ?
(A) 282
(B) 310
(C) 303
(D) 272
(C) 303
मैन बुकर इंटरनेशनल अवार्ड किसने जीता है ?
(A) जोखा अल-हार्थी
(B) किस्टीना बेल्गार्ड
(C) रश्मि देखमुख
(D) नीलिमा पांडे
(A) जोखा अल-हार्थी
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में भारत की वृद्धि कितने प्रतिशत रहेगी ?
(A) 6.8%
(B) 7.1%
(C) 7.6%
(D) 6.2%
(B) 7.1%
भारत में पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) इक़बाल बाजवा
(B) मुह्हमद खलील
(C) मोईन उल हक
(D) अहमद कुरैशी
(C) मोईन उल हक
भारतीय समय कौन जारी करता है ?
(A) राष्ट्रीय समय प्रणाली
(B) राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला
(C) विश्व समय आयोग
(D) केंद्रीय सांखिकीय आयोग
(B) राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला
किस भारतीय को जापान के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन के लिए चुना गया है ?
(A) श्याम सरन
(B) दानिश नागपाल
(C) गोपाल गोखले
(D) नवतेज शरना
(A) श्याम सरन
उत्तराखंड का पहला हाथी अस्पताल कहां पर खोला गया है ?
(A) हरिद्वार
(B) उत्तरकाशी खीरी
(C) अल्मोड़ा
(D) देहरादून
(A) हरिद्वार
फेसबुक ने अपनी किस नई गुप्त क्रिप्टोक्यूरेंसी फर्म का पंजीकृत किया है ?
(A) केसिनो नेटवर्क एलएलसी
(B) लिब्रा नेटवर्क एलएलसी
(C) व्हट्सन्यू नेटवर्क एलएलसी
(D) न्यूबुक नेटवर्क एलएलसी
(B) लिब्रा नेटवर्क एलएलसी
ऑस्ट्रेलिया के पहले भारतवंशी सांसद कौन बने है ?
(A) दीपेश नागपाल
(B) दवे शर्मा
(C) कुलवंत कौर
(D) टोनी रस्किन
(B) दवे शर्मा
किस देश ने अपनी क्लाइड नदी में भारतीय मूल के लोगों को अस्थि विसर्जन की अनुमति प्रदान की है ?
(A) स्विट्ज़रलैंड
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) स्कॉटलैंड
(D) स्कॉटलैंड
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments