मलेशिया के शाही परिवार ने निम्न में से किस देश के 16वें राजा के रूप में चुना है ?
(A) मोजाहिर मोहम्मद
(B) मोहम्मद नजीब
(C) मोहम्मद पंचम
(D) अब्दुल्ला सुल्तान
(D) अब्दुल्ला सुल्तान
सरकार ने हाल ही में पद्य पुरस्कार 2019 की घोषणा की है निम्न में से किन्हें इस वर्ष पद्य विभूषण सम्मान दिया गया है ?
(A) बलवंत मोरेश्वर पुरंडारे
(B) अनिल कुमार मणिभाईनायक
(C) इस्माइल उमर गुएल और तीजनबाई
(D) इन सभी को
(D) इन सभी को
राजस्थान की किस नगर परिषद को ठोस कचरा प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) सरदारशहर
(B) मुकाम
(C) डूंगरपुर
(D) झुन्जुनु
(C) डूंगरपुर
नासा ने अपने 2024 के चंद्रमा मिशन को क्या नाम दिया है ?
(A) मिशन मून
(B) अर्थ टू मून
(C) मूनर
(D) आर्टेमिस
(D) आर्टेमिस
58 वी वेनिस कला प्रदर्शनी किस देश में आयोजित की गई ?
(A) क़तर
(B) भारत
(C) इटली
(D) अर्जेंटीना
(C) इटली
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऑफिस में काम के दबाव के कारण होने वाली थकान की बीमारी को क्या नाम दिया है ?
(A) बर्न आउट
(B) फील फ्री गुड
(C) ऑफिस इलनेस
(D) स्ट्रेस्ड इलनेस
(A) बर्न आउट
स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए आचार्य बालकृष्ण को किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने सम्मानित किया ?
(A) यूएनएसडीजी
(B) विश्व बैंक
(C) यूनेस्को
(D) डब्ल्यूएचओ
(A) यूएनएसडीजी
दुबई में किस भारतीय छात्र को अंतरराष्ट्रीय विज्ञान मेले में पहला स्थान मिला ?
(A) कुमार शेखरन
(B) शामिल करीम
(C) अब्दुल रहीम
(D) विवेक पंडित
(B) शामिल करीम
किस देश ने स्थायी निवास प्रणाली के लिए गोल्डन कार्ड लांच किया है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) दक्षिण कोरिया
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) संयुक्त अरब अमीरात
भारत ने किस देश से तेल आयत करना बंद कर दिया है ?
(A) क़तर
(B) सऊदी अरब
(C) ईरान
(D) इराक
(C) ईरान
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments