एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य की सड़क सुधार परियोजना के लिए 350 मिलियन डॉलर ऋण देने को मंजूरी दी है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) पंजाब
(C) छत्तीसगढ़
किस राज्य के मेडिकल व स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए 2019 विश्व स्वास्थ्य संगठन अवार्ड जीता ?
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
रायथु बंधु योजना किस राज्य की योजना है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) ओड़िसा
(C) तेलंगाना
भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को मेक्सिको ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया ?
(A) के राजशेखर
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) के. आर. नारायण
(D) प्रतिभा पाटिल
(D) प्रतिभा पाटिल
किस राज्य सरकार ने आपकी बेटी योजना के तहत लड़कियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढाया है ?
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
(B) राजस्थान
देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक बार फिर से किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अजीत डाेभाल
(B) रजेश मिश्रा
(C) केतन चंद कटारिया
(D) रंजन देसाई
(A) अजीत डाेभाल
किस देश की बंदना ने लगातार 126 घंटे डांस करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) इंडोनेशिया
(D) मालदीव
(B) नेपाल
भारतीय गणत्रंत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि साइरिल रामाफोसा किस देश के राष्ट्रपति है ?
(A) मलेशिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) वियतनाम
(D) ब्राजील
(B) दक्षिण अफ्रीका
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंसाधन संगठन हाल ही में किन दो उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है ?
(A) जीसैट-6A और जीसैट-11
(B) कलामसैट और कार्टोसैट-2
(C) कलामसैट और माइक्रोसैट-R
(D) माइक्रोसैट -R और कार्टोसैट-2
(C) कलामसैट और माइक्रोसैट-R
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने निम्न में से किस देश के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करने की हाल में ही घोषणा की है ?
(A) अमेरिका
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) रूस
(A) अमेरिका
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments