कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना क्या कहलाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) पेरिफेरल
(D) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है ?
(A) टूल्स
(B) फाइल
(C) एडिट
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) फाइल
प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देते है उसे क्या कहते हैं ?
(A) फाइल नाम
(B) रिकोर्ड डाटा
(C) प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) फाइल नाम
कट कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है ?
(A) फाइल
(B) स्पैशल
(C) एडिट
(D) टूल्स
(C) एडिट
रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है ?
(A) डाटाबेस
(B) करैक्टर
(C) रिकॉर्ड
(D) फील्ड
(A) डाटाबेस
विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है ?
(A) एडिटिंग
(B) क्रिएटिंग
(C) मोडिफाइंग
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) एडिटिंग
समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता है ?
(A) Ctrl + N
(B) Ctrl + A
(C) Ctrl + H
(D) Shift + A
(B) Ctrl + A
एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है ?
(A) डेटा >> चाट्र्स
(B) व्यू >> चाट्र्स
(C) फ़ॉर्मूलास >> चाट्र्स
(D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स
(D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स
किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं ?
(A) Ctrl + A
(B) Ctrl + X
(C) Shift + F
(D) Ctrl + S
(D) Ctrl + S
शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं ?
(A) क्लिप आर्ट
(B) ब्लॉक ऑपरेशन
(C) कट एवं पेस्ट
(D) सर्च एवं रिप्लेस
(C) कट एवं पेस्ट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments