Computer GK Quiz - 353


एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज- 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?
  
    (A) 1985 में
    (B) 2000 में
    (C) 1995 में
    (D) 1990 में

(B) 2000 में

स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
  
    (A) कला
    (B) कम्प्यूटर
    (C) खेल
    (D) संगीत

(B) कम्प्यूटर

एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी वह है ?
  
    (A) 2040
    (B) 2050
    (C) 2060
    (D) 2070

(B) 2050

फाइल को अकसर क्या कहते हैं ?
  

    (A) विजर्ड
    (B) डिवाइस
    (C) डॉक्यूमेंट
    (D) पेन

(C) डॉक्यूमेंट

परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
  
    (A) यूटिलिटी फाइल
    (B) स्प्रेडशीट
    (C) डाटाशीट
    (D) डाटाबेस

(D) डाटाबेस

नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?
  
    (A) Ctrl + N
    (B) Ctrl + S
    (C) Ctrl + M
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) Ctrl + N

एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है ?
  
    (A) ऐड्रेस ब्लाक
    (B) प्रिंटिंग त्रुटि
    (C) स्पेलिंग में त्रुटि
    (D) ग्रामर त्रुटि

(C) स्पेलिंग में त्रुटि

कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है ?
  
    (A) इनपुट
    (B) प्रोसेस
    (C) आउटपुट
    (D) ये सभी

(B) प्रोसेस

माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है उसे क्या कहा जाता है ?
  
    (A) माइक्रोचिप
    (B) मॅक्रोप्रोसेसर
    (C) मॅक्रोचिप
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) माइक्रोचिप

किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है उस सूचना को क्या कहते हैं ?
  
    (A) इनपुट
    (B) रिपोर्ट
    (C) आउटपुट
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) इनपुट


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments