एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ?
(A) नाम
(B) फार्मूला
(C) एड्रेस
(D) लेबल
(C) एड्रेस
भारत में सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण कहाँ किया गया?
(A) पुणे में
(B) हैदराबाद में
(C) दिल्ली में
(D) बंगलौर में
(A) पुणे में
डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
(A) मापन
(B) केवल तर्क
(C) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
(D) गणना एवं तर्क
(D) गणना एवं तर्क
निर्वात ट्यूब किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है?
(A) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
(B) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(C) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे ?
(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) सिलिकॉन चिप
(D) मैग्नेटिक कोर
(A) वैक्यूम ट्यूब
माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ?
(A) सॉफ्ट ड्रिंक
(B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(C) मदर बोर्ड
(D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
(B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
गूगल क्या है ?
(A) ब्राउज़र
(B) वायरस
(C) सर्च इंजन
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) सर्च इंजन
IBM क्या है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) प्रोग्राम
(C) कम्पनी
(D) हार्डवेयर
(C) कम्पनी
माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(A) विन्डोज- 7
(B) विन्डोज कम्पनी
(C) विस्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) विन्डोज- 7
कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ?
(A) स्टोरेज
(B) मेमोरी
(C) आउटपुट
(D) इनपुट
(B) मेमोरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments