कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
(A) RAM
(B) CPU
(C) ROM
(D) CD-ROM
(C) ROM
कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?
(A) मदरबोर्ड
(B) इंटीग्रेटिड सर्किट
(C) माइक्रोचिप
(D) प्रोसेसर
(A) मदरबोर्ड
आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?
(A) माउस
(B) स्केनर
(C) ट्रेक
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) माउस
मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है ?
(A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
(B) केवल माउस स्मृति में
(C) हार्ड डिस्क पर
(D) उक्त में कोई नहीं
(A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है ?
(A) 16 बिट तक
(B) 32 बिट तक
(C) 64 बिट तक
(D) 128 बिट तक
(C) 64 बिट तक
बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?
(A) 110
(B) 111
(C) 101
(D) 100
(B) 111
डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?
(A) टेप
(B) बस
(C) प्रिन्टर
(D) डिस्क
(C) प्रिन्टर
निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?
(A) स्कैनर
(B) प्रिन्टर
(C) सी. डी. रोम
(D) मॉडेम
(D) मॉडेम
कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है ?
(A) हार्डवेयर का
(B) सॉफ्टवेयर का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं
(B) सॉफ्टवेयर का
कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो मुख्यतया नष्ट करते हैं ?
(A) आँकड़ों को
(B) हार्डवेयर को
(C) प्रोग्रामों को
(D) उपकरणों को
(C) प्रोग्रामों को
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments