डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
(A) क्रैशिंग
(B) ट्रैकिंग
(C) फॉर्मेटिंग
(D) डाइसिंग
(C) फॉर्मेटिंग
निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
(A) फ्लॉपी
(B) हार्ड डिस्क
(C) CD
(D) RAM
(D) RAM
फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?
(A) डिवाइस
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) डायरेक्ट मेमोरी
(C) सेकेंडरी
डीवीडी (DVD) क्या है ?
(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
(C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
(D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?
(A) DIMM
(B) BUS
(C) ALU
(D) Register
(C) ALU
मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?
(A) पेरिफेरल्स
(B) फ्लैश मेमोरी
(C) CMOS
(D) BUS
(D) BUS
कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
(A) मदर बोर्ड
(B) फादर बोर्ड
(C) की बोर्ड
(D) ये सभी
(A) मदर बोर्ड
पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
(A) पब्लिक कंप्यूटर
(B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) प्राइवेट कंप्यूटर
(D) (B) और (C) दोनों
(B) पर्सनल कंप्यूटर
एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
(A) रिंग
(B) पोर्ट
(C) बस
(D) येश
(B) पोर्ट
कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
(A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
(B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
(C) इण्डियन ब्रेन मशीन
(D) इण्डियन विजनेस मशीन
(A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments