सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
(A) Cache
(B) Rom
(C) Flash
(D) Buffer
(A) Cache
इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
(A) वर्चुअल
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) प्राइमरी
किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सी डी.
(D) डिस्क
(A) रैम
सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) प्रोजेक्ट डिस्क
(B) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ये सभी
(C) ऑप्टिकल डिस्क
सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक
(D) परसिरटेंट
(C) मैग्नेटिक
CD से आप क्या कर सकते हैं ?
(A) पढ़
(B) लिख
(C) पढ़ और लिख
(D) या तो पढ़ या लिख
(C) पढ़ और लिख
निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?
(A) मैग्नेटिक डिस्क
(B) मेमोरी डिस्क
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
(D) ये सभी
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?
(A) मेमोरी
(B) इनपुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) माइक्रो प्रोसैसर
(D) माइक्रो प्रोसैसर
डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) हार्ड डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) आंतरिक मेमोरी
(C) प्राथमिक स्टोरेज
(D) ये सभी
(D) ये सभी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments