Chemistry GK Quiz - 302


परमाणु की द्रव्यमान संख्या बराबर होती है ?
  
    (A) न्यूक्लिऑनों की कुल संख्या
    (B) न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
    (C) प्रोटॉनों तथा इलेक्ट्रॉनों की संख्या
    (D) प्रोटॉनों इलेक्ट्रॉनों तथा न्यूट्रॉनों की कुल संख्या

(A) न्यूक्लिऑनों की कुल संख्या

नाभिक के चारों ओर निश्चित ऊर्जा वाली कक्षा को कहते हैं ?
  
    (A) न्यूक्लिऑन्स
    (B) मेसॉन
    (C) ऊर्जा-स्तर
    (D) कक्ष

(C) ऊर्जा-स्तर

परमाणु के नाभिक के निकट कौन-सी कक्षा होती है ?
  
    (A) K
    (B) L
    (C) M
    (D) N

(A) K

किस कक्षा या शैल में इलेक्ट्रॉन की सबसे कम संख्या होती है ?
  

    (A) K-कक्षा
    (B) L-कक्षा
    (C) M-कक्षा
    (D) N-कक्षा

(A) K-कक्षा

हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या है ?
  
    (A) 1
    (B) 2
    (C) 3
    (D) 0

(D) 0

निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2 8 13 1 है ?
  
    (A) क्रोमियम
    (B) कॉपर
    (C) सिल्वर
    (D) पैलेडियम

(A) क्रोमियम

2 8 2 विन्यास वाले तत्व की संयोजकता है ?
  
    (A) 2
    (B) 4
    (C) 6
    (D) 0

(A) 2

निम्नलिखित में कौन-सा एक कण आवेश रहित है ?
  
    (A) इलेक्ट्रॉन
    (B) प्रोटॉन
    (C) न्यूट्रॉन
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) न्यूट्रॉन

किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?
  
    (A) प्रोटॉनों की संख्या पर
    (B) न्यूट्रॉनों की संख्या पर
    (C) परमाणु भार पर
    (D) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

(D) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

नाभिक की द्रव्यमान संख्या है ?
  
    (A) नाभिक में न्यूक्लिऑनों की संख्या
    (B) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
    (C) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A) नाभिक में न्यूक्लिऑनों की संख्या


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments