किसके द्वारा न्यूट्रॉन की खोज हुई थी ?
(A) रदरफोर्ड
(B) डाल्टन
(C) चैडविक
(D) जे. जे. थॉमसन
(C) चैडविक
परमाणु के नाभिक में होते हैं ?
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
एक नाभिक का धनावेशित भाग कहलाता है ?
(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) नाभिक
(A) प्रोटॉन
प्रोटॉन पर आवेश होता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन के आवेश के बराबर
(B) इलेक्ट्रॉन के आवेश के विपरीत
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) (A) और (B) दोनों
निम्न में से किस तत्व में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कॉपर
(C) हाइड्रोजन
निम्न में से किसे न्यूक्लिऑन कहते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
रदरफोर्ड के प्रयोग में α - किरण प्रकीर्णन द्वारा किस धातु पर बमबारी होती हैं ?
(A) कॉपर
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) लोहा
(C) सोना
रदरफोर्ड प्रकीर्णन प्रयोग इनकी उपस्थिति को दर्शाता है ?
(A) सभी द्रव्यों में परमाणु
(B) परमाणु में इलेक्ट्रॉन
(C) परमाणु में न्यूट्रॉन
(D) परमाणु में नाभिक
(D) परमाणु में नाभिक
रदरफोर्ड का α - कण प्रकीर्णन प्रयोग इनके खोज के लिए जिम्मेदार है ?
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) परमाणु नाभिक
(D) परमाणु नाभिक
रदरफोर्ड का प्रयोग निम्न में से किसकी व्याख्या नहीं कर सकता ?
(A) परमाणु के इलक्ट्रॉनिक विन्यास की
(B) परमाणु के स्थायित्व की
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) (A) और (B) दोनों
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments