
मानव पाचन नाल के किस भाग में पेरीस्टेल्टिक गतियाँ नहीं होती हैं ?
(A) ग्रसनी
(B) आमाशय
(C) छोटी आँत
(D) बड़ी आँत
(A) ग्रसनी
मानव में उपस्थित लार ग्रन्थि नहीं हैं ?
(A) पैरोटिड ग्रन्थि
(B) इन्फ्राऑरबिटल ग्रन्थि
(C) सबमैण्डिबुलर ग्रन्थि
(D) सबलिंगुअल ग्रन्थि
(B) इन्फ्राऑरबिटल ग्रन्थि
स्तनधारियों की ग्रासनली का श्लेष्मिका स्तर बना होता है ?
(A) सामान्य स्तम्भी उपकला का
(B) शल्की उपकला का
(C) स्तरित घनाकर उपकला का
(D) स्तरित स्तम्भी उपकला का
(B) शल्की उपकला का
आमाशय का पतला दूरस्थ भाग कहलाता है ?
(A) कार्डियक भाग
(B) ग्रहणी
(C) ग्रसनी
(D) पाइलोरस
(D) पाइलोरस
आमाशय रस में उपस्थित (HCL) बदलता है ?
(A) प्रोरेनिन को रेनिन में
(B) पेप्सिनोजन को पेप्सिन में
(C) पॉलीपेप्टाइड को पेप्टाइड में
(D) डाइसैकेराइड को मोनोसैकेराइड में
(B) पेप्सिनोजन को पेप्सिन में
ग्लूकोस को जब भोजन के रूप में लिया जाता है तब निम्न में से कौन-सी क्रिया नहीं होती है ?
(A) अन्तर्ग्रहण
(B) पाचन
(C) अवशोषण
(D) स्वांगीकरण
(B) पाचन
मानव शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा है ?
(A) दाँत का इनेमल
(B) हड्डियाँ
(C) पेशियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) दाँत का इनेमल
आमाशय का आस्तर निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति के कारण सुरक्षित बना रहता है सही उत्तर चुनिए?
(A) पेप्सिन
(B) म्यूकस (श्लेष्मा)
(C) क्षारीय एमाइलेज
(D) पित्त रस
(B) म्यूकस (श्लेष्मा)
आहारनाल का कौन-सा भाग यकृत से पित्त रस लेता है ?
(A) आमाशय
(B) छोटी आंत
(C) बड़ी आँत
(D) ग्रसनी
(B) छोटी आंत
आहारनाल के किस भाग में भोजन अन्तिम रूप में पच जाता है ?
(A) आमाशय
(B) मुख गुहा
(C) बड़ी आँत
(D) छोटी आँत
(D) छोटी आँत
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments