Biology GK Quiz - 196


ट्रोपोस्फियर वायुमंडल की कौन-सी परत है ?
  
    (A) सबस बाहरी परत
    (B) सबसे नीचे की परत
    (C) सबसे ऊपर की परत
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) सबसे नीचे की परत

वायुमंडल में CO कितना है ?
  
    (A) 0.03
    (B) 0.02
    (C) 0.04
    (D) 0.07

(A) 0.03

जलपुरुष के रूप में जानने वाले का नाम ?
  
    (A) राजेन्द्र सिंह
    (B) मोहन सिंह
    (C) गोपालनाथ
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) राजेन्द्र सिंह

जल का द्रव रूप क्या है ?
  

    (A) जल (पानी)
    (B) ठोस (बफ)
    (C) गैसीय (जलवाष्प)
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) जल (पानी)

नाइट्रोजन चक्र में कौन जीवाणु नाइट्रीकरण के लिए उत्तरदायी है ?
  
    (A) राइजोबियम
    (B) नाइट्रोमोनस
    (C) नाइट्रोमोनस और नाइट्रोबैक्टर
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) नाइट्रोमोनस और नाइट्रोबैक्टर

ग्रीन हाउस किस चीज का बना होता है ?
  
    (A) शीशे का
    (B) लोहे का
    (C) पीतल का
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) शीशे का

ग्रीन हाउस पौधे को ?
  
    (A) गरम
    (B) ठंडा
    (C) दोनों
    (D) कोई नहीं

(A) गरम

ओजोन परत ?
  
    (A) वायुमंडल का ऊपरी भाग तक
    (B) वायुमंडल का नीचली भाग
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) वायुमंडल का ऊपरी भाग तक

ओजोन छिद्र कैसे बनते हैं ?
  
    (A) फ्लोरो कार्बन
    (B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
    (C) (A) और (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) (A) और (B) दोनों

ओजोन की मात्रा अधिक होने से जीवों में ?
  
    (A) श्वसन-दर
    (B) मोतियाबिन्द
    (C) खाँसी
    (D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments