DNA अणुओं में प्रोटीन्स की संकेत सूचनाएं होती है?
(A) एक्सॉन्स में
(B) रेप्लिकोन्स में
(C) इंट्रोस में
(D) इनमें से कोई नही
(A) एक्सॉन्स में
क्षारक अनुक्रम UUU किस अमीनों अम्ल का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) मिथियोनीन
(B) फिनाइलएलानिन
(C) ल्यूसीन
(D) ग्लाइसीन
(B) फिनाइलएलानिन
प्रत्येक एमिनों अम्ल के लिए तीन क्षारकों का एक विशिष्ट अनुक्रम होता है जिसे कहते है?
(A) मेटाजीनिया
(B) जीनिया
(C) जीनोम
(D) कोड़ान
(D) कोड़ान
आनुवंशिक सूचना का डी.एन.ए. से आर.एन.ए. का प्रवाह कहलाता है?
(A) अनुवाद
(B) अनुलेखन
(C) आनुवंशिक कोड
(D) इनमें से कोई नही
(B) अनुलेखन
प्लाज्मिड होते है?
(A) जीवाणु के आनुवंशिक पदार्थ जो क्रोमोसोम से बाहर होते है
(B) जीवाणु की आनुवंशिक इकाई
(C) जीवाणु का एक रोग
(D) जीवाणुओं से प्राप्त प्रतिजैविक
(A) जीवाणु के आनुवंशिक पदार्थ जो क्रोमोसोम से बाहर होते है
क्रोमोसोम की संरचना में भाग लेते है?
(A) कार्बोहाइड्रेट तथा वसा
(B) डी.एन.ए. व प्रोटीन
(C) प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन व आर.एन.ए.
(B) डी.एन.ए. व प्रोटीन
जीन एक रेखीय क्रम में पाये जाते है?
(A) केन्द्रक पर
(B) केन्द्रीय कला पर
(C) गुणसूत्रों पर
(D) प्लाज्मा झिल्ली पर
(C) गुणसूत्रों पर
डॉ. हरगोविन्द खुराना को किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(A) रक्त समूहन
(B) जेनेटिक कोड
(C) HIV की खोज
(D) डी.एन.ए. खोज
(B) जेनेटिक कोड
किस कवक का प्रयोग जीन प्रकटन तथा नियमन में किया गया था?
(A) एल्ब्यूगो
(B) राइजोपस
(C) सिस्टोपस
(D) न्यूस्पोरा
(D) न्यूस्पोरा
D.N.A. अणुओं में प्रोटीन्स की संकेत सूचनाएं होती है?
(A) इंट्रोसन में
(B) रेप्लिकोंस में
(C) एक्सॉन्स में
(D) इनमें से कोई नही
(C) एक्सॉन्स में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments