![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsLrFQY31ob0Y1Wsnz0V1qje3d2N2GsuH29iMdAUhhvgTIOhmyj45_IQBexkEnPitkkFdJBHEFht00WMPFGIQ0rZOw72XRGJkUVVhHcXkY6ccwk67Cv1mVN3RW6Qo4Yf_ILsKKqFMuRm0/w525-h257/cover+2.jpg)
मानव के अधिकांश लिंग-सहलग्न लक्षणों के जीन्स होते है?
(A) X गुणसूत्र में
(B) Y गुणसूत्र में
(C) ऑटोसोम्स में
(D) इन सब में
(A) X गुणसूत्र में
मानव में सन्तान के लिंग का निर्धारण कैसे होगा?
(A) पिता के लिंग गुणसूत्रों से
(B) शुक्राणु के माप से
(C) अण्डाणु के माप से
(D) माता के लिंग गुणसूत्रों से
(A) पिता के लिंग गुणसूत्रों से
बार बॉडी कहाँ होता है?
(A) शुक्राणुओं में
(B) पुरुष की दैहिक कोशाओं में
(C) अण्डाणुओं में
(D) स्त्री की दैहिक कोशाओं में
(D) स्त्री की दैहिक कोशाओं में
एक वर्णान्ध नारी सामान्य पुरुष से विवाह करती है तो इसके बच्चे होंगे?
(A) वर्णान्ध पुत्र एवं पुत्रियाँ
(B) वर्णान्ध पुत्र एवं वाहक पुत्रियाँ
(C) सामान्य पुत्र व पुत्रियाँ
(D) वर्णान्ध पुत्रियाँ व सामान्य पुत्र
(A) वर्णान्ध पुत्र एवं पुत्रियाँ
वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नही कर सकता है?
(A) हरे एवं पीले
(B) लाल एवं पीले
(C) लाल एवं हरे
(D) सभी रंग
(C) लाल एवं हरे
जीन स्तर पर होने वाले अल्प परिवर्तनों को कहते है?
(A) उत्क्रमित उत्परिवर्तन
(B) अग्रगामी उत्परिवर्तन
(C) बिंदु उत्परिवर्तन
(D) क्रोमोसोमी उत्परिवर्तन
(C) बिंदु उत्परिवर्तन
बिंदु उत्परिवर्तन के कारण उत्पन्न रोग की एक उत्कृष्ट उदहारण?
(A) हंसियाकार रुधिराणु एनीमिया
(B) थैलैसीमिया
(C) डाउन सिंड्रोम
(D) इनमें से कोई नही
(A) हंसियाकार रुधिराणु एनीमिया
प्राणघातक उत्परिवर्तन में किस एन्जाइम का संश्लेषण नही होता है?
(A) DNA पोलीमरेज
(B) RNA पोलीमरेज
(C) टाइरोसिनेज
(D) इनमें से कोई नही
(B) RNA पोलीमरेज
लुप्तबोध उत्परिवर्तन का एक उदहारण है?
(A) रंजकहीनता
(B) हंसियाकार रुधिराणु एनीमिया
(C) वर्णान्धता
(D) हीमोफिलिया
(B) हंसियाकार रुधिराणु एनीमिया
उत्परिवर्तन किसमें होते है?
(A) इंट्रोस
(B) सिस्ट्रोंस
(C) प्रोटीन्स
(D) RNA
(B) सिस्ट्रोंस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments