![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsLrFQY31ob0Y1Wsnz0V1qje3d2N2GsuH29iMdAUhhvgTIOhmyj45_IQBexkEnPitkkFdJBHEFht00WMPFGIQ0rZOw72XRGJkUVVhHcXkY6ccwk67Cv1mVN3RW6Qo4Yf_ILsKKqFMuRm0/w525-h257/cover+2.jpg)
मनुष्य के किस लक्षण की वंशागति के लिए एक से अधिक जीन जोड़ियाँ काम करती है?
(A) फिनाइलकीटोनूरिया
(B) त्वचा का रंग
(C) हंसियाकार रुधिराणु ऐनिमिया
(D) वर्णान्धता
(B) त्वचा का रंग
वे जीन जो Y-गुणसूत्र के असमजात खण्ड में होते हैं कहलाते है?
(A) ऑटोसोमी
(B) होलैन्ड्रिक
(C) पूर्णत: लिंग-सहलग्न
(D) उत्परिवर्ती
(B) होलैन्ड्रिक
हंसियाकार रुधिराणु ऐनिमिया की वंशागति में अपूर्ण प्रभाविता किस जीनोटाइप से उद्घाटित होती है?
(A) AS
(B) AA
(C) SS
(D) इनमें से कोई नही
(A) AS
मानव का इनमें से कौनसा लक्षण आनुवंशिकी नही हो सकता है?
(A) इनैमलविहीन दांत
(B) इन्फ्लुएंजा
(C) युक्तांगुलिता
(D) चौड़े नथुने
(B) इन्फ्लुएंजा
लक्षण जिनके जीन्स X गुणसूत्रों पर होते है कहलाते है?
(A) लिंग-सहलग्न
(B) लिंग-प्रभावित
(C) लिंग-सीमित
(D) इनमें से कोई नही
(A) लिंग-सहलग्न
किसी जीव में प्रदर्शित लक्षणों को कहते है?
(A) फिनोटाइप्स
(B) जीनोटाइप
(C) विषमयुग्मक
(D) समयुग्मक
(A) फिनोटाइप्स
इक्क्सीवीं जोड़ी के गुणसूत्रों के लिए ट्राइसोमिक व्यक्ति होता है?
(A) टर्नर सिंड्रोम
(B) क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम
(C) डाउन्स सिंड्रोम
(D) इनमें से कोई नही
(C) डाउन्स सिंड्रोम
टर्नर सिंड्रोम का कारण है?
(A) बिंदु उत्परिवर्तन
(B) पोलीप्लॉयडी
(C) ऑटोसोमी एन्यूप्लॉयडी
(D) लिंगसूत्र एन्यूप्लॉयडी
(D) लिंगसूत्र एन्यूप्लॉयडी
लिंग-सहलग्न वंशागति के खोजकर्ता थे?
(A) लैंडस्टीनर
(B) मैक्लंग
(C) मेण्डल
(D) मॉर्गन
(D) मॉर्गन
बहुगुण ऐलीलवाद किस लक्षण की आनुवंशिकी का नियंत्रण करता है?
(A) रुधिर वर्ग
(B) वर्णान्धता
(C) फिनाइलकीटोनूरिया
(D) हंसियाकार-रुधिराणु ऐनिमिया
(A) रुधिर वर्ग
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments