मानव रक्ताधान के लिए कौनसा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता होता है?
(A) O समूह
(B) B+ समूह
(C) A+ समूह
(D) AB समूह
(A) O समूह
अँगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु निम्न में से क्या प्रयुक्त होता है?
(A) मैंगनीज डाइऑक्साइड
(B) स्वर्ण भूल
(C) फ्लोरोसेंट पाउडर
(D) चारकोल
(C) फ्लोरोसेंट पाउडर
थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो कि निम्नलिखित को प्रभावित करती है?
(A) खून
(B) दिल
(C) फेंफडे
(D) इनमें से कोई नही
(A) खून
एलोसोम होते है?
(A) पादप हार्मोन
(B) कोशिकांग
(C) लिंग गुणसूत्र
(D) ऐलील
(C) लिंग गुणसूत्र
निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी/बीमारियाँ एक उत्परिवर्ती जीन के कारण होती है?
(A) सिकुल सैल एनीमिया
(B) हीमोफिलिया
(C) थैलेसीमीया
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा?
(A) A या B या AB या O
(B) A या B
(C) A या B या O
(D) A या AB या O
(B) A या B
रक्त-समूह O की माता का बच्चा रक्त-समूह O का है बच्चे का पिता किस रक्त-समूह का हो सकता है?
(A) [B]
(B) केवल A या B
(C) केवल AB
(D) केवल O
(D) केवल O
यदि माता का रुधिर वर्ग ‘O’ तथा पिता का रुधिर वर्ग ‘AB’ है तो संतान का रुधिर वर्ग होगा?
(A) O एवं AB
(B) B एवं AB
(C) AB एवं A
(D) A एवं B
(D) A एवं B
ऐम्निओटिक द्रव की कोशिकाओं में किसकी उपस्थिति की जांच से भ्रूणीय शिशु का लिंग-निर्धारण कर सकते है?
(A) लिंग गुणसूत्र
(B) बार पिण्ड
(C) काइनेटोकोर
(D) काएज्मैटा
(B) बार पिण्ड
इनमें से कौनसे गुणसूत्रों वाला व्यक्ति क्लाइनफेक्टर सिंड्रोम होगा?
(A) XX
(B) XXY
(C) XO
(D) XY
(B) XXY
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments