
स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है ?
(A) वैसेक्टोमी
(B) साइकेडेमी
(C) ट्यूबेक्टोमी
(D) न्यूरेटोमी
(C) ट्यूबेक्टोमी
भ्रूण के विकास के लिए निम्नलिखित में किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ?
(A) गर्भाशय
(B) अण्डाशय
(C) अपरापोषिका
(D) बीजाण्डसन
(D) बीजाण्डसन
पुरुषों की नसबंदी को क्या कहते हैं ?
(A) वैसेक्टोमी
(B) साइकेडेमी
(C) न्यूरेटोमी
(D) ट्यूबेक्टोमी
(A) वैसेक्टोमी
निम्नलिखित में से कौन एक ग्रन्थि नहीं है ?
(A) थाइरॉइड
(B) अग्न्याशय
(C) यकृत
(D) जठर
(D) जठर
Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?
(A) भालू से
(B) बिल्ली से
(C) मनुष्य से
(D) बन्दर से
(D) बन्दर से
मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से दृप्टि की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं ?
(A) मस्तिष्क गोलार्द्ध में
(B) हाइपोथैलेमस में
(C) अनुमस्तिष्क में
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) हाइपोथैलेमस में
मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केन्द्र है ?
(A) सेरेबेलम
(B) मेडुला आबलांगटा
(C) सेरेब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) सेरेब्रम
सेरेब्रम किससे से सम्बन्धित है ?
(A) यकृत
(B) नाड़ी
(C) हृदय
(D) मस्तिष्क
(D) मस्तिष्क
मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है ?
(A) मस्तिष्कांका
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
(D) अनुमस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजना शक्ति होती है ?
(A) मस्तिष्क कोशिकाएँ
(B) अस्थि कोशिकाएँ
(C) यकृत कोशिकाएँ
(D) पेशी कोशिकाएँ
(A) मस्तिष्क कोशिकाएँ
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments