
रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है ?
(A) हेपैरिन
(B) थ्राम्बिन
(C) ग्लोबिन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) हेपैरिन
निम्नलिखित में से किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है ?
(A) डायटम
(B) साइनोजीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) लाइकन
(A) डायटम
मैमथ पूर्वज हैं ?
(A) कुत्ते का
(B) हाथी का
(C) ऊँट का
(D) घोड़े का
(B) हाथी का
फिरोमोन्स पाए जाते हैं ?
(A) कीटों में
(B) चमगादड़ में
(C) पक्षियों में
(D) साँपों में
(A) कीटों में
भारत की सबसे बड़ी मछली है ?
(A) व्हेल शार्क
(B) हिलसा
(C) स्टोन फिश
(D) मार्लिन
(A) व्हेल शार्क
निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है ?
(A) खटमल
(B) मच्छड़
(C) घरेलू मक्खी
(D) मकड़ी
(D) मकड़ी
पांडा भी उसी कुल का है जिसका है ?
(A) भालू
(B) खरगोश
(C) कुत्ता
(D) बिल्ली
(A) भालू
निम्नलिखित में कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता ?
(A) एकिड्ना
(B) व्हेल
(C) सेही
(D) कंगारू
(A) एकिड्ना
अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं ?
(A) त्वचा से
(B) वातक तंत्र से
(C) फेफड़ों से
(D) क्लोम से
(B) वातक तंत्र से
तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है ?
(A) घोंघा
(B) केकड़ा
(C) गैंबुसिया
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) गैंबुसिया
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments