
एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है । वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे उसके ?
(A) पुत्रों में
(B) पुत्रियों के पुत्रों में
(C) पुत्रों के पुत्रों में
(D) पुत्रियों में
(B) पुत्रियों के पुत्रों में
जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ?
(A) न्यूटन
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) आइन्स्टाइन
(B) लैमार्क
जीवों के प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?
(A) लैमार्क
(B) मेंडल
(C) डार्विन
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) डार्विन
समजात अंग होते हैं ?
(A) रचना में समान
(B) रचना और कार्य दोनों में समान
(C) रचना में असमान
(D) कार्य में समान
(C) रचना में असमान
जीवन की उत्पत्ति हुई ?
(A) पहाड़ों पर
(B) वायु में
(C) जल में
(D) भूमि पर
(C) जल में
विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है ?
(A) हिरण
(B) गाय
(C) बाघ
(D) बन्दर
(D) बन्दर
उत्परिवर्तन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?
(A) हक्सले
(B) डी. ब्रीज
(C) लैमार्क
(D) डार्विन
(B) डी. ब्रीज
मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है ?
(A) प्रोटोजोआ
(B) एनीलिडा
(C) पोरीफेरा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) प्रोटोजोआ
चप्पल की आकृति का जन्तु है ?
(A) पैरामीशियम
(B) जियार्डिया
(C) ट्रिपैनोसोमा
(D) अमीबा
(A) पैरामीशियम
अमीबा का प्रचलन अंग है ?
(A) सीलिया
(B) टेन्टेकिल्स
(C) कूटपाद
(D) फ्लैजिला
(C) कूटपाद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments