
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) नाखून
(B) नाक
(C) स्टेपिस
(D) जबड़े
(C) स्टेपिस
मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?
(A) फिबुला
(B) स्टेपीस
(C) फीमर
(D) टीबिया
(C) फीमर
निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है ?
(A) टीबिया
(B) फिबुला
(C) फीमर
(D) ह्यूमरस
(D) ह्यूमरस
मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ?
(A) खोखली होती है
(B) कीलक होती है
(C) संरन्ध्री होती है
(D) ठोस होती है
(A) खोखली होती है
टीबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?
(A) भुजा
(B) मुँह
(C) टाँग
(D) खोपड़ी
(C) टाँग
मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?
(A) मेरुदण्ड
(B) भुजा
(C) रिब केज
(D) जाँघ
(D) जाँघ
मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?
(A) 4
(B) 12
(C) 20
(D) 28
(C) 20
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?
(A) बड़ी आँत
(B) अमाशय
(C) छोटी आँत
(D) पैन्क्रियास
(C) छोटी आँत
मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचन एन्जाइम नहीं है ?
(A) ट्रिप्सिन
(B) पेप्सिन
(C) टॉयलिन
(D) गैस्ट्रीन
(D) गैस्ट्रीन
मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है ?
(A) ग्लूकैगॉन
(B) थायरॉक्सिन
(C) वृद्धिकर हार्मोन
(D) परावटु हार्मोन
(D) परावटु हार्मोन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments