ग्रीनलैंड निम्नलिखित में से किस देश के क्षेत्राधिकार में आता है?
(A) नॉर्वे
(B) नीदरलैंड
(C) डेनमार्क
(D) अमेरिका
(C) डेनमार्क
विश्व मौसम विज्ञान संगठन कब अस्तित्व में आया?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1955
(D) 1952
(B) 1950
निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश को पहले न्यासालैंड के नाम से जाना जाता था?
(A) तंज़ानिया
(B) बोत्सवाना
(C) मोजाम्बिक
(D) मलावी
(D) मलावी
मैगलन जलडमरूमध्य निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) दक्षिण अमेरिका के दक्षिण में
(B) प्रशांत महासागर और दक्षिण अटलांटिक महासागर
(C) उत्तरी अमेरिका और जापान
(D) उत्तरी अफ्रीका और एशिया
(B) प्रशांत महासागर और दक्षिण अटलांटिक महासागर
तेगुसिगल्पा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(A) होंडुरास
(B) गुआटेमाला
(C) निकारगुआ
(D) एल साल्वाडोर
(A) होंडुरास
निम्नलिखित में से कौन सा स्थान अमेरिका का आश्रित है?
(A) पुएर्तो रिको
(B) क्लिपरटन
(C) मोंटसेरात
(D) अरुबा
(A) पुएर्तो रिको
निम्नलिखित में से किस देश को केरीबियाई सागर का मोती कहा जाता है?
(A) एंगुइल्ला
(B) क्यूबा
(C) जमैका
(D) बहमास
(B) क्यूबा
क्षेत्रफल के आधार पर ब्राज़ील के बाद दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन सा है?
(A) अर्जेंटीना
(B) कोलंबिया
(C) चिली
(D) पेरू
(A) अर्जेंटीना
गुआतेनामो खाड़ी किस देश में स्थित है?
(A) क्यूबा
(B) त्रिनिदाद व टोबागो
(C) बहमास
(D) हैती
(A) क्यूबा
निम्नलिखित में से अमेरिका का सबसे बड़ा नदी प्रवाह तंत्र कौन सा है?
(A) कोलोराडो
(B) पोटोमैक
(C) कोलंबिया
(D) मिस्सीसिप्पी
(D) मिस्सीसिप्पी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments