निम्नलिखित में से किसे वान डाईमेंस लैंड कहा जाता है?
(A) ग्रीनलैंड
(B) तस्मानिया
(C) पेरू
(D) एरिज़ोना
(B) तस्मानिया
हैमिलटन निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की राजधानी है?
(A) एंगुइल्ला
(B) जिब्राल्टर
(C) बरमूडा
(D) केमैन द्वीप
(C) बरमूडा
ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की कुल संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
(C) 14
औगादौगु निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(A) बुर्किना फासो
(B) बेनिन
(C) नाइजर
(D) माली
(A) बुर्किना फासो
मोल्डाविया व वालाचिया के संयुक्त क्षेत्र को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(A) हंगरी
(B) बुल्गारिया
(C) रोमानिया
(D) सर्बिया
(C) रोमानिया
अफ्रीका की मुख्य खाद्य फसलें किस प्रकार की हैं?
(A) जड़युक्त फसलें
(B) अन्न फसलें
(C) तेल से सम्बंधित फसलें
(D) नकदी फसलें
(A) जड़युक्त फसलें
निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य प्रशांत महासागर को हिन्द महासागर से जोड़ता है?
(A) मलाक्का जलडमरूमध्य
(B) लोम्बोक जलडमरूमध्य
(C) बांडुंग जलडमरूमध्य
(D) बाली जलडमरूमध्य
(A) मलाक्का जलडमरूमध्य
संश्लेषित औद्योगिक हीरों का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
(A) कांगो
(B) अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) चीन
(D) चीन
निम्नलिखित में से एल्युमीनियम प्रगालक देश कौन सा है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
(A) चीन
निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य अमेरिका को रूस से अलग करता है?
(A) मैकल्योर जलडमरूमध्य
(B) फ्रेम जलडमरूमध्य
(C) बेरिंग जलडमरूमध्य
(D) सीमियोसत्रोव्सकी रीड
(C) बेरिंग जलडमरूमध्य
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments