इक्वेडोर की राजधानी कहाँ है?
(A) असुन्सिओं
(B) बोगोटा
(C) क्विटो
(D) लिमा
(C) क्विटो
निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान देश अरियाना में शामिल था?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) इजराइल
(A) अफ़ग़ानिस्तान
अफ्रीका का सर्वाधिक आबादी वाला देश कौन सा है?
(A) नाइजीरिया
(B) नाइजर
(C) अल्जीरिया
(D) मिस्र
(A) नाइजीरिया
निम्नलिखित में से विश्व की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय झील कौन सी है?
(A) मलावी
(B) विक्टोरिया
(C) तुरकाना झील
(D) किवू झील
(B) विक्टोरिया
रूस में कुल कितने समय खंड हैं?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
(C) 11
एज्यफ़जालाजोकुल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(A) आइसलैंड
(B) आयरलैंड
(C) इटली
(D) स्विट्ज़रलैंड
(A) आइसलैंड
विश्व की सबसे बड़ी सी वाल (समुद्री दीवार) कहाँ पर स्थित है?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) जापान
(D) उत्तर कोरिया
(A) दक्षिण कोरिया
आर्कटिक सागर में स्थित बेरेंट्स सागर को लेकर किन दो देशों में विवाद है?
(A) नॉर्वे और फ़िनलैंड
(B) रूस व नॉर्वे
(C) रूस और डेनमार्क
(D) फ़िनलैंड और रूस
(B) रूस व नॉर्वे
चीन के शान्शी व शेन्शी प्रांत निम्नलिखित में किस खनिज पदार्थ के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) पेट्रोलियम
(D) हीरा
(A) कोयला
हेगिया सोफ़िया किस देश में स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) तुर्की
(D) तुर्की
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments