प्राचीन मनुष्य से सम्बंधित पिल्टडाउन मन निम्नलिखित में से किस देश में पाया गया था?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया
(A) इंग्लैंड
नियामे निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश की राजधानी है?
(A) बुर्किना फासो
(B) नाइजर
(C) अल्जीरिया
(D) चाड
(B) नाइजर
डेथ वैली (मौत की घाटी) निम्नलिखित में से किस मरुस्थल में स्थित है?
(A) मोजावे मरुस्थल
(B) तक्लामकान मरुस्थल
(C) अमर्गोसा मरुस्थल
(D) कोलोराडो मरुस्थल
(A) मोजावे मरुस्थल
विश्व का सबसे बड़ा भू-तापीय उर्जा प्लांट किस देश में स्थित है?
(A) कनाडा
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) केन्या
(C) अमेरिका
निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले पृथ्वी के चारो ओर की दूरी को मापा था?
(A) यूक्लिड
(B) इराटोस्थनीज़
(C) गेलिलियो
(D) हप्परकस
(A) यूक्लिड
भ्रंश के बीच में भूमि के ऊपर उठने से किस किस प्रकार के पर्वतों का निर्माण होता है?
(A) नवीन पर्वत
(B) ब्लॉक पर्वत
(C) फोल्ड पर्वत
(D) रेजिड्यूल पर्वत
(B) ब्लॉक पर्वत
राष्ट्रमंडल समूह में कुल कितने स्वतंत्र देश शामिल हैं?
(A) 52
(B) 53
(C) 54
(D) 55
(B) 53
विश्व के कुल गन्ना उत्पादन का कितना हिस्सा केवल ब्राज़ील द्वारा उत्पादित किया जाता है?
(A) 1/2
(B) 1/3
(C) 1/4
(D) 3/4
(B) 1/3
विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 मार्च
(B) 22 मई
(C) 22 जून
(D) 22 अप्रैल
(B) 22 मई
विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 18 मार्च
(B) 20 मार्च
(C) 19 मार्च
(D) 22 मार्च
(B) 20 मार्च
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments