
प्रतिबंध एन्जाइम की खोज किसने की थी?
(A) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने
(B) वैक्समैन ने
(C) स्मिथ व नाथन्स ने
(D) बर्ग ने
(C) स्मिथ व नाथन्स ने
जीन शब्द किसने दिया था?
(A) W.L. जोहैंसेन
(B) T.H. मार्गेन
(C) D. ब्रीज
(D) G. मेण्डेल
(A) W.L. जोहैंसेन
चंदगुप्त विक्रमादित्य का उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) बुध्दगुप्त
(B) कुमारगुप्त प्रथम
(C) विष्णुगुप्त
(D) रामगुप्त
(B) कुमारगुप्त प्रथम
नगरीय स्वशासन की संरचना में शामिल है ?
(A) नगरपालिका
(B) नगर पंचायत
(C) दाल-बदल
(D) मूल अधिकार
(A) नगरपालिका
ऋग्वेद के निम्नलिखित में से किस सूक्त में हमें चातुर्वर्ण व्यवस्था का प्राचीनतम उल्लेख प्राप्त होता है ?
(A) केशिन् सूक्त
(B) नारदीय सूक्त
(C) पुरुष सूक्त
(D) पुरुरवा-उर्वशी संवाद सूक्त
(C) पुरुष सूक्त
भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्द्धित हुई ?
(A) आठवें संशोधन द्वारा
(B) नौवें संशोधन द्वारा
(C) प्रथम संशोधन द्वारा
(D) 42वें संशोधन द्वारा
(C) प्रथम संशोधन द्वारा
किस संविधान संशोधन द्वारा भारत के 6-14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है ?
(A) 83वाँ संशोधन 2000
(B) 86वाँ संशोधन 2002
(C) 81वाँ संशोधन 2000
(D) 82वाँ संशोधन 2000
(B) 86वाँ संशोधन 2002
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के वार्षिक प्रतिवेदन का विस्तार में संवीक्षण करती है ?
(A) प्राक्कलन समिति
(B) वित्त मंत्रालय की सलाहकार समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) व्यय के सम्बन्ध में प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या अब कितनी हो गई है?
(A) 18
(B) 22
(C) 24
(D) 25
(D) 25
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति शासन किसी राज्य के अन्दर लागू होता है ?
(A) 380
(B) 370
(C) 356
(D) 326
(C) 356
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments