इनमे से झारखंड राज्य से पहले किस राज्य ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी ?
(A) मणिपुर
(B) बिहार
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
(B) बिहार
निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) रायगढ़-अरपा
(B) दुर्ग-शिवनाथ
(C) राजिम-महानदी
(D) जगदलपुर-इंद्रावती
(A) रायगढ़-अरपा
हाल ही में वसुंधरा कोमकली का निधन का निधन हो गया वे थी एक ?
(A) प्रख्यात गायिका
(B) चिकित्सक
(C) समाजसेविका
(D) खिलाडी
(A) प्रख्यात गायिका
आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है?
(A) क्रो-मैगनॉन मानव
(B) जावा मानव
(C) पेकिंग मानव
(D) निएन्डरथल मानव
(A) क्रो-मैगनॉन मानव
वर्तमान मानव जाति में कृषि और सभ्यता का प्रारम्भ संभवत: हुआ?
(A) चीन में
(B) कैस्पियन और भूमध्य सागरों के निकट
(C) अफ्रीका के नाइल नदी के निकट
(D) इन सभी क्षेत्रों में
(C) अफ्रीका के नाइल नदी के निकट
पूर्व-पाषण काल का संदर्भ किसके लिए आता है?
(A) अध: मानव
(B) प्रागैतिहासिक मानव
(C) आदिवासी मानव
(D) आधुनिक मानव
(B) प्रागैतिहासिक मानव
महाद्वीप जहाँ मानव से संबंधित जीवाश्म सबसे अधिक मिले है?
(A) यूरोप
(B) अमेरिका
(C) एशिया
(D) अफ्रीका
(D) अफ्रीका
अग्नि का प्रथम प्रयोग करने वाला प्रागैतिहासिक मानव सम्भवत: था?
(A) जावा कपि मानव
(B) पेकिंग मानव
(C) क्रो-मैगनॉन
(D) निएन्डरथल
(A) जावा कपि मानव
सबसे पहला प्रागैतिहासिक मानव सम्भवत: था?
(A) ऑस्ट्रैलोपिथेकस
(B) होमो हैबिलिस
(C) रामापिथेकस
(D) इनमें से कोई नही
(B) होमो हैबिलिस
मानव का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर सीधा होकर चला?
(A) पेकिंग मानव
(B) जावा कपि मानव
(C) ऑस्ट्रैलोपिथेकस
(D) इनमें से कोई नही
(C) ऑस्ट्रैलोपिथेकस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments