हाल ही में कूडा मुक्त अभियान किस कॉर्पोरेट समूह द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) आईटीसी
(B) टाटा संस
(C) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
(D) पारले प्रोडक्ट्स
(D) पारले प्रोडक्ट्स
यदि किसी दर्पण के आगे कितनी भी दूरी पर खडा रहने पर प्रतिबिम्ब सीधा दिखाई देता है तो वह दर्पण किस प्रकार का होगा
(A) या तो समतल या उत्तल
(B) केवल समतल
(C) केवल उत्तल
(D) अवतल
(A) या तो समतल या उत्तल
40 घंटे के लिए लगातार योग प्रदर्शन करने वाले को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मे पंजीकृत किया गया है उन योग गुरु का नाम क्या है ?
(A) बाबा रामदेव
(B) महर्षि महेश योगी
(C) बी.के. एस अयंगर
(D) योगराज सी.पी.
(D) योगराज सी.पी.
स्टील कठोरता प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी मात्रा बढाई जाती है
(A) कार्बन
(B) सिलीकॉन
(C) क्रोमियम
(D) मैंगनीज
(D) मैंगनीज
जन कल्याण पर्व किस शहर में शुरू किया जाएगा ?
(A) मथुरा
(B) इलाहाबाद
(C) उतराखंड
(D) आगरा
(A) मथुरा
सबसे प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना कहॉं हुई थी ?
(A) मुम्बई
(B) मद्रास
(C) अहमदाबाद
(D) नई दिल्ली
(B) मद्रास
कांठल का मैदान कहाँ स्थित हैं?
(A) बूंदी
(B) भीलवाडा
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर
(C) प्रतापगढ़
मानव में कुल रक्त आयतन में प्लाज्मा का प्रतिशत लगभग कितना होता है ?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 65
(B) 55
रूस के सहयोग से निर्मित एंटीबॉयोटिक मेडिसिन्स मेन्युफेक्चरिंग फैक्ट्री किस जिले में स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) ऋषिकेश
(C) देहरादून
(D) टेहरी गढ़वाल
(B) ऋषिकेश
सत्यजीत राय ने किस पुस्तक की रचना की ?
(A) ओवर फिल्म्स देयर फिल्म्स
(B) पेंटर ऑफ साइन्स
(C) कुली
(D) पोस्ट ऑफीस
(A) ओवर फिल्म्स देयर फिल्म्स
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments