उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा चित्रकार मिश्रित चित्रकला शैली से संबंधित है?
(A) सुमानव
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) रणवीर सिंह सक्सेना
(D) सभी
(D) सभी
इनमें से उत्तर प्रदेश कौन सा चित्रकार कलैण्डर व धार्मिक चित्रों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) योगेन्द्र नाथ वर्मा
(B) नित्यानन्द
(C) सेवाराम
(D) अजमत शाह
(C) सेवाराम
निम्नलिखित में से कौनसा फिल्मी व टी. वी. कलाकार उत्तर प्रदेश का नहीं?
(A) नसीरुद्दीन शाह
(B) भारत भूषण
(C) के. एन. सिंह
(D) प्राण
(D) प्राण
निम्नलिखित में से कौनसा फिल्मी कलाकार उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
(A) कंवलजीत
(B) जयंत
(C) अरुण गोविल
(D) सभी
(D) सभी
निम्नलिखित में से कौनसा निर्माता-निर्देशक उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
(A) अनिल शर्मा
(B) प्रकाश मेहरा
(C) अलीसरदार जाफरी
(D) यश चोपड़ा
(D) यश चोपड़ा
पाकीजा फिल्म उत्तर प्रदेश के किस प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक द्वारा बनाई गई थी?
(A) रतन मोहन
(B) कमाल अमरोही
(C) बासु चटर्जी
(D) हरमेश मल्होत्रा
(B) कमाल अमरोही
निम्नलिखित में से कौन सा फिल्म लेखक उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
(A) कमाल अमरोही
(B) डा. राही मासूम रजा
(C) पं. मुखराज शर्मा
(D) सभी
(D) सभी
वाराणसी घराने की गायकी का जनक किसे माना जाता है?
(A) हुसैन खां
(B) वाजिद अली शाह
(C) पं. बड़े रामदास जी मिश्र
(D) पं. राम सहाय
(C) पं. बड़े रामदास जी मिश्र
उत्तर प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शहनाई वादक का नाम बताइए।
(A) कामता प्रसाद
(B) उस्ताद हुसैन शर्की
(C) उस्ताद बिस्मिल्ला खां
(D) पं. रामजी मिश्र
(C) उस्ताद बिस्मिल्ला खां
उत्तर प्रदेश के पं. रविशंकर निम्नलिखित में से किससे संबंधित थे?
(A) सारंगी वादन
(B) सितार वादन
(C) तबला वादन
(D) शहनाई वादन
(B) सितार वादन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments