सन् 1919 में ब्रिटिश शासनकाल में उत्तर प्रदेश के शासक को किस नाम से जाना जाता था?
(A) गवर्नर
(B) वायसराय
(C) लार्ड
(D) गवर्नर जनरल
(A) गवर्नर
उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत-प्रसिद्ध कुम्भ मेले का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
(A) प्रति छठे वर्ष
(B) प्रति बारहवें वर्ष
(C) प्रति दसवें वर्ष
(D) प्रति चौथे वर्ष
(B) प्रति बारहवें वर्ष
उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध अर्द्धकुम्भ मेले का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
(A) प्रति दूसरे वर्ष
(B) प्रति बारहवें वर्ष
(C) प्रति आठवें वर्ष
(D) प्रति छठे वर्ष
(D) प्रति छठे वर्ष
विदुर का टिला नामक स्थान उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) मथुरा
(B) इलाहाबाद
(C) गोकुल
(D) हस्तिनापुर
(D) हस्तिनापुर
प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल हस्तिनापुर उत्तर प्रदेश के किस जिले के अन्तर्गत आता है?
(A) आगरा जिला
(B) मेरठ जिला
(C) बिजनौर जिला
(D) सहारनपुर जिला
(B) मेरठ जिला
प्रसिद्ध आनन्द भवन उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
(D) इलाहाबाद
संकिता उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) बागपत
(B) मेरठ
(C) फर्रुखाबाद
(D) वाराणसी
(C) फर्रुखाबाद
विश्व-प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) लखनऊ
(D) फतेहपुर सीकरी
(A) आगरा
एतमादुद्दौला का मकबरा उत्तर प्रदेश के किस नगर के समीप स्थित है?
(A) अलीगढ
(B) आगरा
(C) मेरठ
(D) इलाहाबाद
(B) आगरा
प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) आगरा
(C) अलीगढ
(D) मेरठ
(A) फतेहपुर सीकरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments