उत्तर प्रदेश की कौन सी जनजाति बिजनौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है?
(A) बुक्सा
(B) थारु
(C) माहीगीर
(D) खरवार
(D) खरवार
खरवार नामक जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जिले में निवास करती है?
(A) बरेली
(B) मिर्जापुर
(C) मेरठ
(D) कानपुर
(B) मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश की खरवार जनजाति की निम्नलिखित में से कौन सी उपजाति नहीं है?
(A) खेरी
(B) सूरजवंशी
(C) बनरावत
(D) पटबंदी
(C) बनरावत
थारु जनजाति में कैसी परिवार प्रथा है?
(A) दोनों में से कोई नहीं
(B) संयुक्त प्रथा
(C) सीमित प्रथा
(D) दोनों प्रकार की प्रथाएं
(B) संयुक्त प्रथा
बिरादरी पंचायत किस जनजाति का प्रमुख आदिवासी राजनीतिक संगठन है?
(A) बुक्सा
(B) थारू
(C) खरवार
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बुक्सा
उत्तर प्रदेश की खरवार जाति द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार नहीं मनाया जाता?
(A) दीपावली
(B) मकर संक्रान्ति
(C) होली
(D) ग्राम देवीपूजा
(D) ग्राम देवीपूजा
राउत और मोझयाली किस जनजाति की उपजातियां हैं?
(A) थारू
(B) खरवार
(C) बुक्सा
(D) किसी भी जनजाति की नहीं
(B) खरवार
निम्नलिखित में से कौनसी चित्रकला शैली उत्तर प्रदेश की है?
(A) बुंदेल शैली
(B) कंदरा शैली या मिर्जापुर की विलुप्त शैली
(C) बृज या मथुरा शैली
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर प्रदेश की आगरा शैली अन्य किस नाम से जानी जाती है?
(A) जहांगीर शैली
(B) मुगल शैली
(C) बाबर शैली
(D) इनमें से कोई नहीम
(D) इनमें से कोई नहीम
निम्नलिखित में से कौनसा चित्रकार उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
(A) जगन्नाथ मुरलीधर अहिवादी
(B) श्री कृष्ण चैतन्य भट्ट
(C) चमन सिंह चमन
(D) सभी
(D) सभी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments