खच्चर किसकी वर्णसंकर संतान होता है?
(A) गाय और बैल की
(B) नर व मादा गधों की
(C) घोड़ी और गधे की
(D) नर व मादा घोड़ों की
(C) घोड़ी और गधे की
इनमें कौनसा लक्षण लिंग-सहलग्न नहीं है?
(A) हीमोफिलिया
(B) वर्णान्धता
(C) सिकिल ऐनिमिया
(D) ये सब
(C) सिकिल ऐनिमिया
यदि एक रंजकहीन पुरुष सामान्य स्त्री से विवाह करता है और इनकी संतानें आधी सामान्य व आधी रंजकहीन होती है तो स्त्री है?
(A) होमोजाइगस अप्रबल
(B) हिटरोजाइगस सामान्य
(C) होमोजाइगस सामान्य
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) हिटरोजाइगस सामान्य
दूत- आर.एन.ए. में अनुलेखित आनुवंशिक सूचना का प्रोटीन के रूप में अनुवाद होता है?
(A) राइबोसोम पर
(B) लाइसोसोम पर
(C) सेंट्रीओल पर
(D) इनमें से कोई नही
(A) राइबोसोम पर
उत्तर प्रदेश के परिवहन के साधनों में सबसे अधिक लोकप्रिय साधन कौनसा है?
(A) वायु परिवहन
(B) सड़क परिवहन
(C) रेल परिवहन
(D) जल परिवहन
(B) सड़क परिवहन
उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर ग्राण्ट ट्रंक रोड के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) अलीगढ
(D) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
उत्तर प्रदेश राजकीय बसों को राज्य सड़क परिवहन निगम के अन्तर्गत कब किया गया?
(A) 1 जून 1972
(B) 22 मई 1974
(C) 5 अप्रैल 1990
(D) 1 जून 1982
(A) 1 जून 1972
उत्तर प्रदेश के इनमें से कौन से नगर ग्राण्ट ट्रंक रोड पर स्थित है?
(A) अलीगढ
(B) इलाहाबाद
(C) चित्रकुट
(D) हमीरपुर
(A) अलीगढ
देश की सबसे लम्बी सड़क राजमार्ग संख्या 7 उत्तर प्रदेश के किस नगर से शुरू होती है?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) आगरा
(A) वाराणसी
इनमें से कौनसा प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
(B) पंजाब
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments