Teaching GK Quiz - 1888


शिक्षक सहानुभूति के द्वारा बालकों का संवेगात्मक विकास कर सकता है। यह कथन है ?
  
    (A) झा का
    (B) थाउल्स का
    (C) मैलोन्स का
    (D) अकोलकर का

(A) झा का

शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षणिक विकास का क्रमिक अध्ययन है। यह परिभाषा किस मनोवैज्ञानिक ने दी थी ?
  
    (A) कालेसनिक
    (B) स्किनर
    (C) एच. आर. भाटिया
    (D) स्टीफन

(D) स्टीफन

मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का सामंजस्यपूर्ण कृत्य है यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
  
    (A) हैडफील्ड
    (B) बिने
    (C) कोहलर
    (D) पियाजे

(A) हैडफील्ड

मानसिक रूप से पिछड़े बालकों की बुद्धिलब्धि (IQ) मानी गई है ?
  

    (A) 20 से नीचे
    (B) 30 से 50 के बीच
    (C) 70 से 80 के बीच
    (D) 100 से ऊपर

(C) 70 से 80 के बीच

मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का महत्व है ?
  
    (A) रोकथाम की दृष्टि से
    (B) निराकरण की दृष्टि से
    (C) संरक्षणात्मक दृष्टि से
    (D) उपरोक्त सभी

(D) उपरोक्त सभी

शिक्षक की आवश्यकताएं हैं ?
  
    (A) शिक्षक को नौकरी की सुरक्षा चाहिए
    (B) शिक्षक को समय पर पदोन्नति चाहिए
    (C) शिक्षक को समाज में आदत सम्मान चाहिए
    (D) उपरोक्त सभी

(D) उपरोक्त सभी

वृद्धि से अभिप्राय है ?
  
    (A) शारीरिक एवं मानसिक परिपक्वता
    (B) शारीरिक एवं व्यावहारिक परिवर्तन
    (C) निश्चित आयु के पश्चात रुकना
    (D) उपरोक्त सभी

(D) उपरोक्त सभी

किशोरों के शारीरिक विकास के लिए आयोजन करना चाहिए ?
  
    (A) विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम
    (B) संवेगों का दमन
    (C) पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएं
    (D) उनकी मांगों की पूर्ति

(A) विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम

समायोजन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओं और आवश्यकताओं की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में संतुलन रखता है। यह कथन है ?
  
    (A) गैसा फेयर व हीवरी
    (B) बौरिंग लैंगफैलड एवं बैलड
    (C) गैटस एवं अन्य
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) बौरिंग लैंगफैलड एवं बैलड

सीखने में जब हमारी उन्नति पूर्णत- रुक जाती है तब उसे कहते हैं ?
  
    (A) सीखने का वक्र
    (B) सीखने का पठार
    (C) सीखने का पहाड़
    (D) सीखने का ग्राफ

(A) सीखने का वक्र


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments