विद्यालय में बालकों के मानसिक स्वास्थ्य को कौन-सा कारक प्रभावित करता है ?
(A) प्रतियोगिता का अभाव
(B) मित्रता
(C) अत्यधिक गृह कार्य
(D) समान श्रेणियां
(B) मित्रता
विद्यालयों में तीव्र एवं मंद बुद्धि बालकों के लिए निम्न में से शैक्षणिक व्यवस्था होनी चाहिए ?
(A) अवसर की समानता
(B) पाठ्यक्रम में समृद्धि
(C) अहमन्यता को रोकना
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
व्यक्तित्व आकलन विधि है ?
(A) बी.एफ. स्किनर का टैण्टोफोन
(B) खेल का अभिनय विधि
(C) कहानी पूर्ति परीक्षण
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
बालकों में सृजनशीलता के विकास हेतु सकारात्मक अभिवृत्ति के निर्माण में विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है उक्त कथन है ?
(A) स्किनर का
(B) डाॅ. एस. एस. चौहान का
(C) काल्सनिक का
(D) वुडवर्थ का
(B) डाॅ. एस. एस. चौहान का
बालकों में सृजनात्मक के विकास हेतु सकारात्मक अभिवृत्ति के निर्माण में विद्यालय की भूमिका हो सकती है उक्त कथन है ?
(A) डाॅ. एस. एस. चौहान का
(B) डाॅ. ओ. एस. मित्तल का
(C) फ्रायड का
(D) गिलफोर्ड का
(A) डाॅ. एस. एस. चौहान का
सृजनात्मक वह कार्य है जिसका परिणाम नवीन हो और जो किसी समूह द्वारा उपयोगी या सन्तोषजनक रूप में मान्य हो। यह किसने प्रतिपादित किया है ?
(A) स्टेन ने
(B) कार्वोस्की ने
(C) गिलफोर्ड ने
(D) मैडनिक ने
(A) स्टेन ने
अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक हैं ?
(A) भूख एवं परिपक्वता
(B) प्रशंसा एवं निन्दा
(C) शिक्षण-पद्धति एवं अभ्यास
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
विशिष्ट बालक वे हैं जो मानसिक शारीरिक व सामाजिक विशेषताओं से युक्त होते हैं उक्त कथन है ?
(A) क्रो व क्रो
(B) किक
(C) ट्रिक
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) किक
सृजनात्मक बालक की प्रकृति होती है ?
(A) सृजनात्मक बालक अमान्य कार्य करते हैं
(B) सृजनात्मक बालक सदैव सफलता की ओर उन्मूख रहते हैं
(C) सृजनात्मक बालक आलस्य युक्त होते हैं
(D) उपरोक्त सभी
(B) सृजनात्मक बालक सदैव सफलता की ओर उन्मूख रहते हैं
सीखने की गति निर्भर करती है ?
(A) सीखने वाले की रुचि पर
(B) जिज्ञासा पर
(C) सीखने वाले की प्रेरणा पर
(D) उपरोक्त सभी पर
(D) उपरोक्त सभी पर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments