सीखने की असफलताओं का कारण समझने की असफलताएं हैं। यह कथन है ?
(A) मर्सेल का
(B) मार्गन का
(C) गिलीलैण्ड का
(D) क्रानबेक का
(A) मर्सेल का
निम्नांकित में वंचित वर्ग में शामिल होते हैं ?
(A) अनुसूचित जाति
(B) विकलांग बालक
(C) अनुसूचित जनजाति
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
जब किसी वस्तु को देखकर या स्पर्श कर ज्ञान प्राप्त किया जाता है तो वह अधिगम कहलाता है ?
(A) प्रत्यक्षात्मक अधिगम
(B) ज्ञानात्मक अधिगम
(C) साहचर्यात्मक अधिगम
(D) करके अधिगम
(A) प्रत्यक्षात्मक अधिगम
प्राथमिक आवश्यकताएं होती हैं ?
(A) व्यक्ति के बनाए रखने की
(B) समाज में सम्मान रखने की
(C) विद्यालय के अस्तित्व को बनाए रखने की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A) व्यक्ति के बनाए रखने की
अधिगम या व्यवहार सिद्धांत के प्रातिपादक हैं ?
(A) मैक्डूअगल
(B) कर्ट लेविन
(C) फ्रायड
(D) क्लार्क हल
(D) क्लार्क हल
कौन्सा प्रेरक जन्मजात नहीं है ?
(A) आकांक्षा का स्तर
(B) मद-व्यसन
(C) नींद
(D) भूख
(A) आकांक्षा का स्तर
अर्जित प्रेरक के अन्तर्गत आते हैं ?
(A) आदत की विवशता
(B) जीवन लक्ष्य व मनोवृत्तियां
(C) मद-व्यसन
(D) उपरोक्त सभी
(C) मद-व्यसन
ऎसे प्रेरक जो विभिन्न व्यक्तियों के विभिन्न परिस्थितियों में पलने के कारण विकसित होते हैं वे कहलाते हैं ?
(A) सामाजिक प्रेरक
(B) जन्मजात प्रेरक
(C) व्यक्तित्व प्रेरक
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) व्यक्तित्व प्रेरक
प्रेरणा की विधि है ?
(A) रुचि
(B) सफलता
(C) सामूहिक कार्य
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
कक्षा शिक्षण में बालकों को प्रेरित करते समय निम्नलिखित बात का ध्यान रखना चाहिए ?
(A) बालक की अधिकाधिक कमियां ढूंढना
(B) बालक से कठिन अभ्यास कराना
(C) बालक में आत्मविश्वास की भावना विकसित करना
(D) सभी बालकों को समान रूप से शिक्षा देना
(C) बालक में आत्मविश्वास की भावना विकसित करना
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments