कोहलर का अधिगम-सिद्धांत निम्नलिखित नाम से जाना जाता है ?
(A) अन्तर्दृष्टि का सिद्धांत
(B) पुनर्बलन का सिद्धान्त
(C) प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत
(D) उद्दीपन-अनुक्रिया का सिद्धांत
(D) उद्दीपन-अनुक्रिया का सिद्धांत
अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक हैं ?
(A) प्रेरणा
(B) उचित वातावरण
(C) परिपक्वता
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
अधिगम तब तक संभव नहीं है जब तक कि व्यक्ति शारीरिक तथा मानसिक रूप से...... नहीं हो ?
(A) तत्पर
(B) सूझ-बूझ वाला
(C) परिपक्व
(D) उपरोक्त सभी
(C) परिपक्व
संवेगात्मक जीवन में स्थानान्तरण का नियम एक वास्तविक तथ्य है। यह कथन है ?
(A) स्टाउट
(B) ब्लेयर
(C) मैलोन
(D) झा
(C) मैलोन
कक्षा में समूह-क्रियाएं प्रोत्साहित की जाती हैं उन्नत करने को ?
(A) प्रतिस्पर्द्धा
(B) मित्रता
(C) सहयोग
(D) दुश्मनी
(C) सहयोग
हम जो भी नया काम करते हैं उसे आत्मसात कर लेते हैं। यह सम्बन्धित है ?
(A) परिणाम के नियम से
(B) आत्मीकरण के नियम से
(C) आंशिक क्रिया के नियम से
(D) अभ्यास के नियम से
(B) आत्मीकरण के नियम से
सीखने के प्रकार हैं ?
(A) गामक अधिगम
(B) ज्ञानात्मक अधिगम
(C) संवेदनात्मक अधिगम
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
प्रारम्भिक कक्षाओं में सीखने की जिन विधियों को महत्व दिया जाता है वह है ?
(A) निरीक्षण विधि
(B) कार्य विधि
(C) सामूहिक विधि
(D) वाद-विवाद विधि
(B) कार्य विधि
छात्रों द्वारा विचार-विनिमय किया जाता है ?
(A) किसी विशेष स्थिति में।
(B) वाद-विवाद
(C) सम्मेलन व विचार गोष्ठी
(D) प्रोजेक्ट
(C) सम्मेलन व विचार गोष्ठी
सीखने के बिना सम्भव नहीं है ?
(A) वृद्धि
(B) उत्तेजना
(C) अभिवृद्धि
(D) उपर के दो
(D) उपर के दो
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments