Teaching GK Quiz - 1862


प्रोजेक्ट कार्य का उद्देश्य छात्रों में ?
  
    (A) तथ्यों को व्यवहार में लाने की क्षमता पैदा करना है
    (B) समस्या-समाधान में प्रवीणता प्रदान करना है
    (C) खोज की इच्छा जागृत करना है
    (D) सृजनात्मक योग्यताओं को प्रोत्साहित करना है

(D) सृजनात्मक योग्यताओं को प्रोत्साहित करना है

निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-सा प्रश्न समस्या प्रधान है ?
  
    (A) यदि पृथ्वी पर सारी वनस्पति नष्ट हो जाए तो क्या होगा ?
    (B) औरंगजेब की मराठा नीति के क्या परिणाम निकले ?
    (C) सूती कपड़े किस वस्तु से बनते हैं ?
    (D) गुजरात में खाद्यान्नों की मुख्य फसल कौन-सी है ?

(A) यदि पृथ्वी पर सारी वनस्पति नष्ट हो जाए तो क्या होगा ?

निम्नलिखित में से किस विद्वान का कहना है कि खेल बालक की जन्मजात स्वाभाविक प्रवृति है ?
  
    (A) स्टर्न
    (B) मैकडूगल
    (C) नन
    (D) वैलवटाइन

(B) मैकडूगल

आवृत्ति के सिद्धांत का उद्देश्य है ?
  

    (A) अर्जित ज्ञान को स्थायी बनाने के लिए उसे दोहराना
    (B) पाठ्य-विषय को सरल बनाना
    (C) गृह-कार्य को सरल बनाना
    (D) कंठस्थ करना

(A) अर्जित ज्ञान को स्थायी बनाने के लिए उसे दोहराना

छात्रों को पहले कोई सामान्य नियम बताकर उसके बाद उस नियम के उदाहरण देकर नियम की पुष्टि करने की विधि को ?
  
    (A) निगमन विधि कहतें हैं
    (B) संश्लेषण से विश्लेषण की विधि कहते हैं
    (C) अनुभव से तर्क की विधि कहते हैं
    (D) आगमन विधि कहते हैं

(A) निगमन विधि कहतें हैं

प्रश्नों से छात्रों की मानसिक क्रिया जागृत होनी चाहिए यह उक्ति किस विद्वान की है ?
  
    (A) राइबर्न
    (B) पिन्सेन्ट
    (C) रेमॉण्ट
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) रेमॉण्ट

किसी पाठ को पढ़ाने में शिक्षक को सबसे अधिक प्रश्न किस चरण में पूछना चाहिए ?
  
    (A) प्रस्तावना चरण में
    (B) पुनरावृत्ति चरण में
    (C) विकास चरण में
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) विकास चरण में

छात्रों को तात्कालिक प्रेरणाएं प्राप्त हो सकती हैं ?
  
    (A) छात्रों को डांटने-फटकारने से
    (B) छात्रों को महापुरुषों के जीवन से उद्धरण देने से
    (C) छात्रों को पुरस्कृत करने से
    (D) छात्रों को व्याख्यान देने से

(C) छात्रों को पुरस्कृत करने से

आपके अनुसार कक्षा में वातावरण कैसा होना चाहिए ?
  
    (A) छात्र एवं अध्यापक दोनों का बराबर योगदान हो
    (B) सख्त
    (C) अंतर्मुखी व संयमित
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) सख्त

विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा दी जाती सकती है ?
  
    (A) स्वयं अपनाकर
    (B) भाषण द्वारा
    (C) लेखों द्वारा
    (D) खेल-कूद द्वारा

(A) स्वयं अपनाकर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments