एक प्रधानाचार्य को होना चाहिए ?
(A) छात्रों के लिए प्ररेणादायक
(B) अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला
(C) कुशल प्रबन्धक
(D) ये सभी
(D) ये सभी
आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति होनी चाहिए ?
(A) शिक्षक केन्द्रित
(B) प्रोजेक्ट केन्द्रित
(C) पाठ्य पुस्तक केन्द्रित
(D) बालक केन्द्रित
(D) बालक केन्द्रित
एक अध्यापक का श्रेष्ठतम गुण है ?
(A) अध्यापक के प्रति पूर्ण समर्पण
(B) अध्यापक के प्रति उच्च चरित्र
(C) अध्यापक के प्रति उच्च विचार
(D) अध्यापक की धर्मनिरपेक्षता
(A) अध्यापक के प्रति पूर्ण समर्पण
अध्यापक मुख्य रूप से किसके प्रति जवाबदेह होता है ?
(A) समाज तथा छात्रों के प्रति
(B) प्रधानाचार्य के प्रति
(C) अभिभावकों के प्रति
(D) सरकार के प्रति
(A) समाज तथा छात्रों के प्रति
ग्रामीण अंचलों में बच्चों के स्कूल से भागने तथा पढ़ाई छोड़ने का कारण है ?
(A) स्कूल का नीरस वातावरण
(B) छात्रों की बाल श्रमिक बनने को लालसा
(C) छात्रों का अध्यापक से डरना
(D) ये सभी
(A) स्कूल का नीरस वातावरण
अध्यापक की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है ?
(A) परीक्षाफल के अनुसार पदोन्नति देकर
(B) कड़े स्कूल प्रशासन द्वारा
(C) अध्यापक के कार्यों की सराहना करके
(D) अच्छा वेतन देकर
(C) अध्यापक के कार्यों की सराहना करके
शिक्षा शक्ति एवं सत्ता का स्त्रोत है ?
(A) महिलाओं के लिए
(B) पिछड़ों के लिए
(C) बालकों के लिए
(D) A और B दोनों
(D) A और B दोनों
भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ?
(A) सरकार की रोजगारी के लिए ठोस नीति का न होना
(B) शिक्षा का व्यापक प्रसार
(C) उद्देश्यहीन शिक्षा
(D) घटिया स्तर की शिक्षा
(C) उद्देश्यहीन शिक्षा
हमे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ?
(A) व्यक्ति को विद्वान बनाती है
(B) व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाती है
(C) व्यक्ति को अर्थोपार्जन योग्य बनाती है
(D) ये सभी
(B) व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाती है
किस प्रकार का कक्षा नेतृत्व सबसे उत्तम माना गया है ?
(A) प्रभुत्ववादी
(B) सभी का मिलाजुला रूप
(C) लोकतांत्रिक
(D) प्रयोजनवादी
(C) लोकतांत्रिक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments