Teaching GK Quiz - 1813


अध्यापक के लिए सबसे मूल्यवान ?
  
    (A) उसकी नौकरी है
    (B) उसकी गरिमा एवं मर्यादा है
    (C) छात्रों का विश्वास है
    (D) उसकी शिक्षण के प्रति आस्था है

(C) छात्रों का विश्वास है

अच्छा अध्यापक वह है जो ?
  
    (A) मेधावी व परिश्रमी हो
    (B) अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
    (C) सदा जीवन व्यतीत करता हो
    (D) अपने विषय में प्रवीण हो

(B) अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो

शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से ?
  
    (A) लोकतंत्र मजबूत होता है
    (B) अन्धविश्वास में कमी आती है
    (C) आर्थिक विकास की दर बढ़ती है
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

आप स्कूल के बाहर अपने किसी छात्र से किस प्रकार से व्यवहार करेंगें ?
  

    (A) अजनबी की तरह
    (B) उससे बात करना पसन्द नहीं करेंगे
    (C) बहुत गम्भीर होकर
    (D) मित्रों की तरह

(C) बहुत गम्भीर होकर

शिक्षण क्या है ?
  
    (A) एक कौशल
    (B) एक कला
    (C) एक क्रिया मात्र
    (D) एक तपस्या

(A) एक कौशल

शिक्षा तभी सार्थक होगी जब ?
  
    (A) पाठ्यक्रम केन्द्रित हो
    (B) छात्र केन्द्रित हो
    (C) रोजगार केन्द्रित हो
    (D) समाज केन्द्रित हो

(B) छात्र केन्द्रित हो

शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ?
  
    (A) प्रधानाचार्य का
    (B) शिक्षकों का
    (C) सरकार का
    (D) शिक्षाविदों का

(B) शिक्षकों का

शिक्षक की योग्यता एवं आचरण का सबसे अच्छा मूल्यांकन करते हैं ?
  
    (A) उनके प्रधानाचार्य
    (B) उनके शिष्य
    (C) समाज के सम्भ्रांत लोग
    (D) विशेषज्ञ

(B) उनके शिष्य

आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?
  
    (A) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी
    (B) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास
    (C) छात्रों को साक्षर बनाना
    (D) बालकों का सर्वांगीण विकास

(D) बालकों का सर्वांगीण विकास

पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?
  
    (A) शिक्षा के उद्देश्यों को
    (B) छात्रों की आवश्यकताओं रुचियों एवं योग्यताओं को
    (C) शिक्षण अनुसंधानों को
    (D) A और B दोनों

(D) A और B दोनों


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments