मुगल सम्राट् जहाँगीर की कब्र कहाँ स्थित है ?
(A) आगरा
(B) श्रीनगर
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
(D) लाहौर
किस मुगल सम्राट् के शासनकाल को स्वर्णिम युग कहा जाता है ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
(D) शाहजहाँ
बुलन्द दरवाजा निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) शेरशाह
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
(C) अकबर
किस राज्य में हीराकुड बाँध स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
(B) उड़ीसा
अलमाटी बाँध निम्नलिखित नदी पर है ?
(A) कावेरी
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
(D) कृष्णा
तिब्बत के पठार की रीढ़ किस श्रेणी को कहा जाता है ?
(A) कैलाश
(B) जास्कर
(C) लद्दाख
(D) कराकोरम
(D) कराकोरम
कोपेन के जलवायु विभाजन के अनुसार भारतवर्ष के दक्षिणी मध्यवर्ती भाग की जलवायु है ?
(A) Bw
(B) Aw
(C) Cwg
(D) DFc
(B) Aw
मंगल ग्रह के संदर्भ में सही कथन का चयन करें ?
(A) इसे नीला ग्रह कहा जाता है
(B) इसे पीला ग्रह कहा जाता है
(C) इसे लाल ग्रह कहा जाता है
(D) उपर्युक्त सभी असत्य हैं
(C) इसे लाल ग्रह कहा जाता है
विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी से सम्बद्ध है ?
(A) अमेजन
(B) जैम्बेजी
(C) मिस्सोरी
(D) सेंट लारेंस
(B) जैम्बेजी
यूरेनियम के लिए भारत में जादूगोड़ा प्रसिद्ध है जादूगोड़ा किस राज्य में है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) प. बंगाल
(C) झारखण्ड
(D) उड़ीसा
(C) झारखण्ड
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments